इंडिया न्यूज़,दिल्ली (Earthquake): तुर्की और सीरिया सहित चार देशों में सोमवार तड़के से आए  7.8, 7.6 और 6.0 तीव्रता के लगातार तीन विनाशकारी भूकंपों ने चारों तरफ तबाही मचा रखी है। भूकंप की वजह से कई बड़ी इमारतें धराशायी हो गईं, मीडिया रिर्पोट के अनुसार, तुर्की और सीरिया में अब तक लगभग 4000 लोग भूकंप की वजह से मारे गए हैं और करीब 15000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। वहीं सैकड़ों लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं और कई लापता भी हैं। अभी मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है। भूकंप के बाद इतनी बड़ी तबाही के बाद से तुर्की में सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा कर दि गई है।

वहीं, भारत में प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से की गई घोषणा के कुछ घंटों बाद ही भूकंप की मार झेल रहे तुर्की को भूकंप राहत सामग्री की पहली खेप भारतीय वायु सेना के विमान से भेज दी गई है। भेजी गई राहत सामग्री की पहली खेप में 100 सदस्यों की दो एनडीआरएफ टीम एक विशेषज्ञ राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल खोज और बचाव दल शामिल है। इसमें पुरुष और महिला दोनों कर्मी, अत्यधिक कुशल डॉग स्क्वॉड, चिकित्सा से जुड़ी चीजें, उन्नत ड्रिलिंग उपकरण और सहायता प्रयासों के लिए आवश्यक अन्य महत्वपूर्ण उपकरण शामिल थे।

Also Read: नौवीं क्लास में”फेल” है सिड तो कियारा है ब्राइट “स्टूडेंट”