India News (इंडिया न्यूज), Jaishankar On Pakistan: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का एक इंटरव्यू काफी चर्चा में है। यह इंटरव्यू विदेश मंत्री ने एक ऑस्ट्रेलियाई न्यूज चैनल को दिया था। इंटरव्यू में एस जयशंकर ने रूस के साथ भारत की दोस्ती के सवाल पर पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया। ऑस्ट्रेलियाई न्यूज एंकर ने भारतीय विदेश मंत्री से भारत-रूस संबंधों को लेकर सवाल किया था। इसका जवाब देते हुए जयशंकर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत के संबंधों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज के समय में किसी भी देश का किसी देश से एक्सक्लूसिव संबंध नहीं है।
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, ऑस्ट्रेलियाई न्यूज एंकर ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से पूछा कि, क्या रूस के साथ भारत की दोस्ती की वजह से ऑस्ट्रेलिया के साथ संबंधों में कोई दिक्कत आ रही है। इस सवाल का जवाब देते हुए एस जयशंकर ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगता। उन्होंने कहा कि आज के समय में किसी भी देश का किसी देश से एक्सक्लूसिव संबंध नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘अगर हम आपके तर्क के हिसाब से सोचें तो हम कह सकते हैं कि पाकिस्तान के साथ कई देशों के संबंध हैं। ऐसे में भारत को भी चिंतित होने की जरूरत है।’
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आगे कहा कि रूस के साथ भारत के अच्छे संबंधों से अंतर्राष्ट्रीय समुदायों को काफी लाभ मिल रहा है। रूस से सस्ता तेल खरीदने के भारत के फैसले पर जयशंकर ने कहा, “अगर भारत ऐसा नहीं करता तो वैश्विक ऊर्जा बाजार पूरी तरह से तबाह हो जाता। दुनिया में ऊर्जा संकट पैदा हो जाता, वैश्विक बाजार में तेल की कीमत आसमान छू जाती और पूरी दुनिया में महंगाई अपने चरम पर होती।” उन्होंने कहा कि रूस के साथ भारत के अच्छे संबंध रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत शुरू करने में मदद कर सकते हैं।
सीएम योगी का बड़ा कदम India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…