India US Relations: अमेरिकी राजदूत जूलियम स्मिथ ने भारत से नाटो को लेकर कहा है कि भारत यदि चाहे तो नाटो के दरवाजे और भी अधिक जुड़ाव के लिए उसके लिए खुले हैं। दक्षिण एशिया और भारत-प्रशांत क्षेत्र के संबंधों को नाटो पर और भी मजबूत करने को लेकर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत की अगर रुचि है तो उत्तर अटलांटिक संधि संगठन यानी कि नाटो उसके साथ और भी अदिक जुड़ने के लिए तैयार है। अमेरिकी नाटो राजदूत जूलियम स्मिथ ने इस पर जोर देते हुए कहा कि उत्तर अटलांटिक संधि संगठन की तरफ से वर्तमान में इसे व्यापक वैश्विक सैन्य गठबंधन में विस्तारित करने की कोई भी योजना नहीं बनाई गई है।
Also Read: IGI एयरपोर्ट पर दुबई जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, टेक-ऑफ के तुरंत बाद पक्षी से टकराया