Joint Military Exercise: भारत-नेपाल दोनों देशों की सेनाओं के बीच दोस्ताना संबंध मजबूत करने के लिए आज शुक्रवार से 16वां संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास ‘सूर्य किरण’ का आयोजन किया जाएगा। भारत और नेपाल सीमा के पास यह अभ्यास रूपनदेही के सालझंडी में आयोजित होगा। बुधवार को भारत-नेपाल सीमा के पास होने वाले सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए भारतीय सेना का एक दल नेपाल पहुंचा।
आपको बता दें कि काठमांडो स्थित भारतीय दूतावास ने एक ट्वीट कर कहा है कि 16वां भारत-नेपाल सैन्य अभ्यास ‘सूर्य किरण’ में हिस्सा लेने के लिए भारतीय सेना का दल नेपाल के सालझंडी पहुंच चुका है। पेशेवर अनुभवों को यह अभ्यास आपस में शएयर करने तथा दोनों देशों की सेनाओं के बीच में दोस्ती को मजबूत बनाने के लिहाज से एक प्रतिमान है।
जानकारी दे दें कि इससे पहले पिथौरागढ़ में इस अभ्यास के 15वें संस्करण का आयोजन किया गया था। जिसमें दोनों देशों के 650 सैनिकों ने भाग लिया था। उसमें भाग लेने के लिए नेपाली सेना ने अपना एक दल भेजा था। हर साल सूर्य किरण अभ्यास भारत और नेपाल में आयोजित हुआ है। नेपाल की सेना के प्रवक्ता नारायण सिलवाल ने कहा है कि दो सप्ताह 16वां सूर्य किरण अभ्यास चलेगा।
गत सितंबर में भारतीय सेनाध्यक्ष मनोज पांडे ने नेपाल की यात्रा की थी। इस दौरान उन्हें राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने नेपाली सेना के जनरल की मानद उपाधि प्रदान करके सम्मानित किया था। भारत और नेपाल के बीच 1850 किलोमीटर लंबी सीमा है जो कि पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, सिक्किम उत्तर प्रदेश और बिहार से होकर गुजरती है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…