India News (इंडिया न्यूज), India-Pakistan Relations: भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तें सुधारने की कोशिश चल रही है। अभी अभी एससीओ समिट में भाग लेने के लिए भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान के दौरे पर गए थे। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने गुरुवार (17 अक्टूबर) को कहा कि भारत और पाकिस्तान को अतीत को भूलकर अच्छे पड़ोसी की तरह रहना चाहिए। दरअसल, भारतीय पत्रकारों के एक समूह से बात करते हुए तीन बार के प्रधानमंत्री और सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के अध्यक्ष ने जयशंकर की यात्रा को एक अच्छी शुरुआत बताया। साथ ही उम्मीद जताई कि दोनों पक्ष सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ेंगे।
नवाज शरीफ ने कहा कि हमें अतीत में नहीं जाकर भविष्य की ओर देखना चाहिए। बेहतर होगा कि हम अतीत को दफना दें ताकि हम दोनों देशों के बीच अवसरों का उपयोग कर सकें। दरअसल, दिसंबर 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अचानक लाहौर यात्रा की प्रशंसा करते हुए शरीफ ने कहा कि वह दोनों देशों के बीच संबंधों में लंबे समय से चली आ रही स्थिरता’से खुश नहीं हैं और उम्मीद जताई कि दोनों पक्षों को सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ना चाहिए। पूर्व पाक पीएम ने कहा कि हम अपने पड़ोसियों को नहीं बदल सकते, न तो पाकिस्तान और न ही भारत। हमें अच्छे पड़ोसी की तरह रहना चाहिए।
दरअसल, जब नवाज शरीफ से मीडिया ने पूछा कि क्या दोनों देशों के बीच रिश्ते बनाने की जरूरत है? तब उन्होंने कहा कि मैं यह भूमिका निभाने की कोशिश कर रहा हूं। हम चाहते थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एससीओ शिखर सम्मेलन में आएं, लेकिन यह अच्छा था कि भारतीय विदेश मंत्री आए। मैंने पहले भी कहा है कि हमें अपनी बातचीत को आगे बढ़ाना चाहिए। प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के बड़े भाई नवाज ने कहा कि हमने 70 साल ऐसे ही (लड़ाई करते हुए) बिताए हैं और हमें इसे अगले 70 साल तक नहीं चलने देना चाहिए। हमने इस रिश्ते को बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत की है। दोनों पक्षों को बैठकर चर्चा करनी चाहिए कि कैसे आगे बढ़ना है।
UP में दांव पर लगी CM योगी-अखिलेश का ‘इज्जत’, आज से शुरू हुई सियासी लड़ाई!
Rahul Gandhi Visit Bihar: कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को बिहार दौरे पर पटना पहुंचे।…
India News (इंडिया न्यूज),Ujjain News: MP के उज्जैन जिले में खेत में हल्ली का काम…
Sanchar Saathi App: Cyber Fraud पर लगेगा अब फुल स्टॉप भारतीय सरकार ने लांच किया…
Trending Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न वीडियो वायरल होता ही रहता है।…
India News (इंडिया न्यूज), UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर बड़ा…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के छठे दिन संगम तट…