India News(इंडिया न्यूज),India-Russia: भारत और रूस शुरुआत से ही रक्षा सौदे तको लेकर एक दूसरे के सहयोगी रहे है। जिसके बाद भारत रूस रक्षा सौदे को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमें एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल के आपूर्ती से भारत की ताकत और दोगुनी होने वाली है। टीएएसएस से मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, रूस भारत को इग्ला-एस (Igla-S) विमान भेदी मिसाइलों की आपूर्ति करेगा। हाथ से पकड़ी जाने वाली इन विमान भेदी मिसाइलों की आपूर्ति के लिए दोनों देशों ने एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। बता दें कि, लाइसेंस के तहत भारत में इग्ला के उत्पादन की अनुमति भी मिली है।
जानकारी के लिए बता दें कि, इग्ला-एस एक मानव-पोर्टेबल वायु रक्षा प्रणाली है। इसे किसी व्यक्ति या चालक दल की तरफ से दुश्मन के विमान को गिराने के लिए काफी आसानी से दागा जा सकता है। वहीं इग्ला-एस के बारे में पूरी जानकारी देते हुए रूस के सरकारी हथियार निर्यातक रोसोबोरोनेक्सपोर्ट के प्रमुख अलेक्जेंडर मिखेयेव ने कहा, “हमने पहले ही संबंधित दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।
अब, एक भारतीय निजी कंपनी के साथ मिलकर, हम भारत में इग्ला-एस MANPADS का उत्पादन करेंगे। इसके साथ ही मिखेयेव ने आगे कहा कि, रोसोबोरोनेक्सपोर्ट और भारतीय भागीदारों ने इतिहास में भारतीय रक्षा मंत्रालय को Su-30MKI लड़ाकू जेट, टैंक, बख्तरबंद वाहन और गोले सप्लाई किए हैं। इसके अलावा, इस साल की शुरुआत में भारत और रूस ने AK-203 कलाश्निकोव असॉल्ट राइफलों का संयुक्त उत्पादन भी शुरू किया है।
वहीं इग्ला-एस के उत्पाद के बारे में अगर बात करें तो TASS के हवाले से इग्ला-एस मिसाइल की आपूर्ति की खबर दी है, लेकिन इस बारे में कोई विवरण नहीं दिया गया है कि, मिसाइल के उत्पादन में कौन सी भारतीय कंपनियां शामिल होंगी। वहीं जानकारी ये भी सामने आ रही है कि, उत्पादन कब शुरू होगा, इस सवाल पर भी स्पष्ट जवाब नहीं मिला है।
ये भी पढ़े
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jal Board: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी के प्रदूषण को…
Forgiveness From Shanidev: शनि देव से माफी मांगने के लिए “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र…