भारतीय नौसेना और रॉयल सऊदी नौसेना बल का संयुक्त अभ्यास सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। अल मोहम्मद अल हिंदी 23 का दूसरा अभ्यास सऊदी अरब के अल जुबैल 23-25 मई को आयोजित हुआ था।

भारत की तरफ से यह विमान हुए शामिल
भारतीय नौसेना ने बताया कि भारत के पक्ष से आईएनएस तरकश, सुभद्रा और डोर्नियर समुद्री विमान ने अभ्यास किया। जबकि, सऊदी की तरफ से एचएमएस बद्र, अब्दुल अजीज, एमएच 60 आर हेलो और यूएवी शामिल हुईं। तीन दिनों तक चले अभ्यास कार्यक्रम में समुद्री कार्रवाई का बेहतर नजारा देखा गया। स्टीम पास्ट के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।