विदेश

Bangladesh के लिए मसीहा है भारत, जानें 2 बार कांड से कैसे बचाया?

India News (इंडिया न्यूज), India Saved Bangladesh: बांग्लादेश की हालत तो पूरी दुनिया देख रही है। वहां पर आया सियासी तूफान देश के हालात बद से बदतर कर चुका है। वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) को पद छोड़कर भारत आना पड़ा और जब उन्हें सारे देशों ने मना कर दिया तब भारत ने शरण दी। भारत पहले भी बांग्लादेश को मुसीबत से बचा चुका है और वहां पर बड़ा कांड होने से रोक चुका है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि भारत कई मौकों पर बांग्लादेश के लिए मसीहा बनकर सामने आया है। जानें मौजूदा हालातों से पहले बांग्लादेश में ऐसा क्या हुआ था कि भारत को मदद के लिए आगे आना पड़ा।

Bangladesh को अनर्थ करने से रोका

शेख हसीना के खिलाफ बांग्लादेश में गुबार इतना बढ़ गया था कि रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें आर्मी ने अल्टीमेटम दे लिया था। जिसके बाद उन्हें प्रदर्शनकारियों को जबरदस्त आक्रोश को सामने से झेलना पड़ता। शेख हसीना ने कई देशों से शरण देने की दरख्वास्त की लेकिन हर जगह से उन्हें ना मिली। इस मुश्किल वक्त में भारत ने उन्हें पनाह दी और बांग्लादेश को अपनी ही प्रधानमंत्री के साथ बदसलूकी करने से रोका।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले का सरकार ने दिया करारा जवाब, पीएम मोदी ने उठाया बड़ा कदम

इससे पहले कब Sheikh Hasina को बचाया?

हालांकि, इससे पहले ही बांग्लादेश की प्रधानमंत्री पर तब मुसीबत आई थी, जब अमेरिका उनके ऊपर दबाव बना रहा था। ये दबाव शेख हसीना के उस फैसले के खिलाफ बनाया जा रहा था, जिसमें उन्होंने कई राजनीतिक लोगों को जेल में डाल दिया था। उस वक्त अमेरिका बांग्लादेश के हालातों पर खुद कब्जा करने की रणनीति कर रहा था लेकिन तब भारत ने ही अमेरिका पर प्रेशर बनाया कि वो बांग्लादेश के मामलों पर दबाव क्रिएट ना करें। बताया जाता है कि इसके बाद अमेरिका पीछे हट गया था।

Bangladesh Crisis: ढाका में भारतीय अधिकारी का सख्त रुख, हिंदू हमलों पर Yunus के मंत्री को दिया ये करारा जवाब!

Utkarsha Srivastava

Recent Posts

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

2 hours ago

‘ये मुगलों का दौर नहीं…’, संभल जामा मस्जिद सर्वे पर ये क्या बोल गए BJP प्रवक्ता? सुनकर तिलमिला उठे मुस्लिम

Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…

3 hours ago