(दिल्ली) : भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत को लेकर चल रही गहमागहमी के बीच पाकिस्तान की विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार ने बड़ा बयान दिया है। कंगाल पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिन्ना रब्बानी ने तेवर दिखाते हुए कहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच कोई बैकचैनल डिप्लोमेसी नहीं चल रही है। उन्होंने यह भी कहा, ‘जब से शहबाज शरीफ की सरकार पाकिस्तान में आई है तब से भारत से किसी तरह की बैकचैनल बातचीत नहीं हुई है।’ बता दें, हाल ही में भारत ने पाकिस्तान को शंघाई सहयोग संगठन में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा था। रब्बानी का यह बयान भारत की ओर से भेजे गए निमंत्रण के बाद आया है।
ऐसे में हिना रब्बानी खार का ये बयान अहम माना जा रहा है। बता दें, गोवा में होने वाले इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत ने इस्लामाबाद में अपने उच्चायोग के जरिये पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ, विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी और मुख्य न्यायाधीश उमर अता बांदियाल को आमंत्रित किया है। ये सम्मेलन मई के महीने में आयोजित होगा।
पाकिस्तान की विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार ने पाकिस्तान की संसद में सीनेट सत्र के दौरान कहा, ‘मैं बताना चाहती हूं कि जब से मौजूदा सरकार सत्ता में आई है, भारत और पाकिस्तान के बीच बाकी दुनिया को बिना बताए किसी तरह की बैकचैनल कूटनीति नहीं चल रही है। मेरा मानना है कि पिछली सरकारों के दौरान ऐसा होता होगा. आप बातें कुछ और करें और पीछे कुछ और करें, ये किसी देश को शोभा नहीं देता।’
इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘अगर बैकचैनल कूटनीति से किसी तरह का फायदा होता हो तो जरूर होनी चाहिए। लेकिन इस वक्त किसी तरह की बैकचैनल कूटनीति नहीं हो रही है।’ हिना रब्बानी खार ने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा शांति को बढ़ावा देने के लिए पहल की है। उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि अभी सीमा पर भारत से दुश्मनी एक अभूतपूर्व स्थिति में है। वहीं एससीओ समिट को लेकर पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत की तरफ से आए आमंत्रण की समीक्षा की जा रही है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप)…
India News (इंडिया न्यूज), UP By Election 2024: त्तर प्रदेश में उपचुनाव के परिणामों से…
Kolkata Metro Viral Video: एक हिंदी बोलने वाली महिला कोलकाता मेट्रो में एक महिला को…
India News (इंडिया न्यूज),India Gate Viral Video: दिल्ली के इंडिया गेट के सामने तौलिया पहनकर…
Pregnant Women: हिंदू धर्म में नाग देवता के रूप में सांपों की पूजा की जाती…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू…