India News(इंडिया न्यूज),India-Sri Lanka Relation: भारत और चीन विवाद के बीच श्रीलंका के विदेश मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है जिसमें विदेश मंत्री अली साबरी ने कहा कि उनका देश भारत की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। एक जिम्मेदार पड़ोसी के तौर पर वह किसी को भी भारत को नुकसान पहुंचाने की इजाजत नहीं देंगे।
अली साबरी का बयान
चीनी रिसर्च जहाजों के श्रीलंकाई बंदरगाहों पर रुकने से जुड़े सवाल पर साबरी ने कहा- हम सभी देशों के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए हम किसी दूसरे देश की सुरक्षा को खतरे में नहीं डालेंगे। अगर भारत इस मामले में अपनी सुरक्षा को लेकर सवाल उठाता है तो हम उस पर जरूर ध्यान देंगे. हम किसी को भी उन्हें चोट नहीं पहुंचाने देंगें।
भारत के साथ मिलकर काम करेगें
साबरी ने कहा कि हाल ही में चीन भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बनकर उभरा है। इसी तरह श्रीलंका भी भारत के साथ मिलकर काम करना चाहता है, लेकिन हम कभी किसी तीसरे पक्ष को खतरे में नहीं डालेंगे। जानकार के लिए बता दें कि पिछले साल भारत ने श्रीलंका के एक द्वीप पर चीनी जहाज के रुकने पर चिंता जताई थी. तब भारत ने कहा था कि चीन अपने रिसर्च जहाजों के जरिए भारत की जासूसी करने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद सितंबर 2023 में श्रीलंका ने चीनी जहाजों को अपने देश में रुकने की इजाजत देने से इनकार कर दिया था।
भारत की चिंता सही- साबरी
श्रीलंका के विदेश मंत्री साबरी ने कहा था कि भारत की चिंता हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. हमने अब इसके लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) बनाई है और इसे बनाते समय हमने भारत सहित अन्य मित्रों से भी सलाह ली है। सुरक्षा को लेकर भारत की चिंता सही है और हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. हम अपने क्षेत्र को शांति का क्षेत्र बनाना चाहते हैं।