विदेश

India Taiwan Relation: मोदी जी और हमारे राष्ट्रपति नहीं डरेंगे, ताइपे ने चीन को सुनाई खरी-खोंटी-Indianews

India News (इंडिया न्यूज), India Taiwan Relation: देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ताइवान की राष्ट्रपति लाई चिंग ते से बातचीत की। लाई चिंग ते ने पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। हालांकि, ताइवान और भारत के राष्ट्राध्यक्षों के बीच बातचीत चीन को पसंद नहीं आई है।

चीन ने ताइवान-भारत मैत्री पर जताई आपत्ति

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने पीएम मोदी और लाई चिंग ते के बीच बातचीत पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, सबसे पहले तो ताइवान क्षेत्र में राष्ट्रपति जैसी कोई चीज (पद) नहीं है। साथ ही, चीन ताइवान के अधिकारियों और चीन के साथ राजनयिक संबंध रखने वाले देशों के बीच सभी तरह की आधिकारिक बातचीत का विरोध करता है। हालांकि, चीन के इन बयानों पर ताइवान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। ताइवान के उप विदेश मंत्री टीएन चुंग-क्वांग ने चीन के बयान की निंदा करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि मोदी जी और हमारे राष्ट्रपति डरेंगे नहीं।

Breast Cancer: एस्ट्राजेनेका बना रहा है स्तन कैंसर की दवा, अंतिम चरण के परीक्षण में हुई विफल -IndiaNews

ताइवान के विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

इससे पहले ताइवान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि दोनों नेताओं (लाई चिंग और मोदी) के बीच सौहार्दपूर्ण बातचीत का चीन द्वारा विरोध करना बिल्कुल गलत है। धमकियों से दोस्ती नहीं होती। ताइवान भारत के साथ साझेदारी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। ये संबंध आपसी लाभ और साझा मूल्यों पर आधारित हैं।

ताइवान-भारत साझेदारी को तेजी से आगे बढ़ाना चाहिए

ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग-ते ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, ‘चुनाव में जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेरी हार्दिक बधाई। हम तेजी से बढ़ रही ताइवान-भारत साझेदारी को और आगे ले जाने और व्यापार, तकनीक और अन्य क्षेत्रों में अपने सहयोग का विस्तार करने के लिए उत्सुक हैं, ताकि हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और समृद्धि में योगदान दे सकें।’

China-US Relation: तिब्बत पर अमेरिका के इस कदम से भड़का चीन, दे दी चेतावनी -IndiaNews

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

1 hour ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

6 hours ago