India News (इंडिया न्यूज),India Vs Canada: भारत और कनाडा के बीच चल रहे विवाद के बीच कनाडा के अंदर भारत के नाम का भय नजर आया है। जिसके लिए कनाडा ने भारत में अपने नागरिकों के लिए यात्रा परामर्श को अपडेट किया है। जानकारी के लिए बता दें कि, कनाडा ने नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी किया है। जिसमें भारत में रह रहे लोगों से हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए सतर्क रहने और सावधानी बरतने को कहा है। इसके साथ ही ए़डवाइजरी में ये भी कहा गया कि, विरोध-प्रदर्शन के आह्वान और सोशल मीडिया पर कनाडा के प्रति नकारात्मक भावना की वजह से ट्रैवल एडवाइजरी को अपडेट किया गया है।
इस मामले में अभी तक मिली जानकारीकनाडा सरकार ने रविवार को एक अपडेट देते हुए कहा कि कनाडा और भारत में हाल के घटनाक्रमों के बाद विरोध प्रदर्शन के आह्वान और सोशल मीडिया पर कनाडा के प्रति कुछ नकारात्मक भावनाएं हैं। कृपया सतर्क रहें और सावधानी बरतें। इससे पहले भारत ने कनाडा में रहने वाले भारतीय नागरिकों और छात्रों के लिए इसी तरह की एडवाइजरी जारी की थी। भारत ने पिछले सप्ताह कनाडामें वीजा सेवाओं को भी निलंबित कर दिया था।
बता दें कि, ब्रिटिश कोलंबिया में 18 जून को खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संभावित संलिप्तता के कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुदो के आरोपों के बाद भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ गया। भारत ने 2020 में निज्जर को आतंकवादी घोषित किया था। भारत आरोपों को ‘बेतुका’ और ‘प्रेरित’ कहकर खारिज कर दिया और इस मामले पर ओटावा के एक भारतीय अधिकारी के निष्कासन के बदले में एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…