India News (इंडिया न्यूज़), India Vs China: चीन का टारगेट दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का है। हालांकि इस बात का दावा आर्थिक विशेषज्ञ भी करते है कि आने वाले दस सालों में चीन अमेरिका को पीछे करते हुए दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा और नया सुपर पावर कहलाएगा।

वहीं अमेरिकी इंवेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी मॉर्गन स्टेनली ने एक रिपोर्ट में कंपनियों के लिए भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ने को लाभकारी बताया है।। मॉर्गन स्टेनली के मुताबिक, दुनिया की बड़ी कंपनियां रिस्क कम करने के साथ चीन और अमेरिका जैसे बड़े देशों की  प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए सप्लाई चेन को बदल सकती हैं। इस रिपोर्ट में बताया गया कि इसका सबसे ज्यादा फायदा भारत, मैक्सिको और दक्षिण पूर्वी एशिया के देशों को मिलेगा। वहीं जिसके चलते अनुमान है कि 8 साल में ही भारत में मैन्युफैक्चरिंग बेस तीन गुना तक हो बड़ सकता है।

भरत में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

मॉर्गन स्टेनली के अधिकारियों ने कहा कि आने वाले समय में भारत काफी अधिक प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करेगा। मॉर्गन स्टेनली ने कहा, “2031 हम भारत में मैन्युफैक्चरिंग बेस को तीन गुना होते हुए देखते हैं। तब तक भारत के सकल घरेलू उत्पाद में मैन्युफैक्चरिंग हिस्सेदारी 16% से 21% तक बढ़ जाएगी। इससे भारत में रोजगार के मौके भी पैदा होंगे।”