Republic Day 2023(Delhi): 26 जनवरी को भारत इस बार अपना 74वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथि होंगे. भारत और मिस्र के बीच राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे हो रहे हैं. इसी का जश्न मनाने के लिए मिस्र के राष्ट्रपति को गणतंत्र दिवस में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है.
राष्ट्रपति सीसी ने निमंत्रण को सहज किया स्वीकार,पहले भी आ चुके हैं भारत
विदेश मंत्रालय के सचिव औसाफ सईद के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह को गणतंत्र दिवस के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रण भेजा था. जिसे उन्होंने सहज स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि हमने इस साल अपनी G20 की अध्यक्षता के दौरान मिस्र को अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया है।’ साथ ही कहा कि यह संतोष और सभ्यता का विषय है कि भारत और मिस्र के बीच संबंध न केवल समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं बल्कि आपसी दोस्ती और सद्भावना से और भी मजबूत हुए हैं।’ आपको बता दें कि मिस्र के राष्ट्रपति इससे पहले भी भारत आ चुके हैं. साल 2015 में जब नरेंद्र मोदी देश के नए – नए प्रधानमंत्री बने थे तब अब्देल फतह ने भारत की पहली बार यात्रा की थी. सीसी की आगामी भारत यात्रा उनके राष्ट्रपति बनने के बाद ये तीसरी होगी. इससे पहले दिसंबर में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया था कि इस बार के गणतंत्र दिवस में मुख्य आतिथि के तौर पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी होंगे.