India News (इंडिया न्यूज), 12 Indian Killed In Georgia : जॉर्जिया के एक रेस्टोरेंट में बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में 12 भारतीयों की जान चली गई है। शुरुआती जांच में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस को इसका कारण बताया जा रहा है। इस हादसे में जान गंवाने वाले 12 भारतीयों के शव स्की रिसॉर्ट में रेस्टोरेंट की बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर मिले हैं। इतने बड़े हादसे के बाद सवाल उठना स्वाभाविक है कि आखिर ये कैसे हुआ, कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का रिसाव कैसे हुआ, क्या कोई साजिश थी या महज संयोग? जांच में कुछ अहम जानकारियां सामने आई हैं। जांच में पता चला है कि बेडरूम के पास बंद जगह पर पावर जेनरेटर रखा हुआ था। शुक्रवार रात को बिल्डिंग की बिजली चली गई। इसके बाद तेल से चलने वाला यह जेनरेटर चालू हो गया। जेनरेटर से निकली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस की वजह से दम घुटने से पीड़ितों की मौत हो गई। गहरी नींद में होने की वजह से उन्हें गैस का अहसास नहीं हुआ।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मामले की जांच कर रही जॉर्जिया पुलिस ने जॉर्जिया दंड संहिता की धारा 116 के तहत मामले की जांच शुरू कर दी है। यह धारा लापरवाही से हुई मौत से संबंधित है। इसके अलावा मौत का सही कारण जानने के लिए फोरेंसिक मेडिकल जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस हर संभावित कारण की विस्तार से जांच कर रही है।
इस बड़ी घटना पर भारतीय दूतावास ने भी प्रतिक्रिया दी है। भारतीय दूतावास ने कहा है कि हमें जॉर्जिया के गुडौरी में 12 भारतीय नागरिकों की मौत की जानकारी मिली है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। दूतावास स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है। जान गंवाने वाले भारतीय नागरिकों का ब्योरा जुटाया जा रहा है। हर संभव मदद की जाएगी। जॉर्जिया के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि शुरुआती जांच में हिंसा या चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं।
इस घटना में एक बड़ा सवाल यह भी उठ रहा है कि जहां भारतीय दूतावास ने कहा है कि सभी 12 पीड़ित भारतीय हैं, वहीं जॉर्जियाई मंत्रालय ने 11 पीड़ितों को विदेशी और एक को अपना नागरिक बताया है।
India News (इंडिया न्यूज),Chhatarpur-Panna Highway: छतरपुर जिले के बमीठा क्षेत्र में यूरिया खाद की भारी…
Nasal Polyps: नाक का मांस और हड्डी बढ़ना एक आम समस्या है, लेकिन इसका इलाज…
India News (इंडिया न्यूज), Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग…
Kasuri Methi Benefits: कसूरी मेथी का सेवन न सिर्फ आपके खाने का स्वाद बढ़ाता है,…
India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Government: उत्तराखंड सरकार ने किसानों की आय को 2030 तक…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयपुर में होने वाली विशाल…