India News (इंडिया न्यूज), Indian Origin Security Gaurd Beat A Man: कनाडा और भारत के बीच तनाव की स्थित का असर वहां रहने वाले भारतीय मूल के लोगों पर भी पड़ रहा है। कई हिंदू मंदिरों में तोड़-फोड़ से लेकर इंडियन्स को टारगेट किए जाने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं लेकिन इन सबके बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक भारतीय मूल का सिक्योरिटी गार्ड गुस्से में कनाडाई नागरिक की धुनाई कर रहा है। हालांकि, इन दावों में कितनी सच्चाई है इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।

सामने आए 17 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि टर्बन धारण किए सिक्योरिटी गार्ड किसी शक की वजह से एक शख्स से बैग छिनाने की कोशिश कर रहा है। ये वीडियो एयरपोर्ट का मालूम होता है, जहां पर कई और लोग दिखाई दे रहे हैं। छीना-झपटी का मामला इतना बढ़ जाता है कि सरदार सिक्योरिटी गार्ड, इस शख्स पर हावी हो जाता है और उसे कूद-कूद कर मारने लगता है। बुरी तरह पिट रहा ये शख्स एयरपोर्ट से भगा दिया जाता है लेकिन उसकी टोपी पीछे छूट जाती है। यहां देखें वायरल हो रहा ये मारपीट का चौंकाने वाला वीडियो-

जेल जा चुके AAP विधायक अमानतुल्लाह का बेटा फेंक रहा दबंगई, Video में देखें पुलिस ने कैसे निकाली हवा?

मारपीट का ये वीडियो gharkekalesh नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस वीडियो पर मिल रहे कमेंट्स को देखें कई लोगों ने इसे कनाडा का बताया है। हालांकि, इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। वीडियो के कमेंट बॉक्स में कई लोगों ने सरदार की हिम्मत की तारीफ की है लेकिन कई लोग शख्स को बुरी तरह पीटने के सपोर्ट में नजर नहीं आ रहे हैं। ये पूरा विवाद किस बात पर हुआ और ये शख्स कौन है इन सवालों के जवाब नहीं मिल पाए हैं।

Trump के हाथ आ गया तबाही का बटन? जानें कहां छुपा रखा है ‘शैतान का गोबर’, सामने आया सीक्रेट बक्से का सच