इंडिया न्यूज़: (America Plane Crash) अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया गया कि इस हादसे में भारतीय मूल की एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी और पायलट प्रशिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए है। एक मीडिया रिपोर्ट में बताया कि 63 साल की रोमा गुप्ता और उनकी 33 साल की बेटी रीवा गुप्ता 5 मार्च को छोटे विमान में सवार थीं।

जानकारी के अनुसार, लॉन्ग आइलैंड घरों के पास विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से इसके पायलट ने कॉकपिट से धुआं निकलने की सूचना दी थी। चार सीटों वाला सिंगल-इंजन पाइपर चेरोकी विमान आग की लपटों में घिरने के बाद नीचे गिर गया। यह लॉन्ग आइलैंड पर रिपब्लिक एयरपोर्ट पर लौट रहा था, जहां से इसने उड़ान भरी थी।

  • अमेरिका के न्यूयॉर्क में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान
  • भारतीय मूल की एक महिला की मौत, 2 लोग घायल
  • परिवार की मदद के लिए मिले 60 हजार डॉलर

दोनों घायलों का चल रहा है इलाज

रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में रीवा और 23 साल का पायलट प्रशिक्षक गंभीर रूप से जल गए है और दोनों अस्पताल में भर्ती हैं। नॉर्थ लिंडेनहर्स्ट फायर विभाग के प्रमुख केनी स्टेलोन ने कहा, “दो मरीज गंभीर रूप से घायल हैं। मेरी जानकारी के अनुसार, उन्हें एक नागरिक ने विमान से निकाला था। वहीं, हादसे में रोमा की मौत हो गई है।”

गुप्ता परिवार की मदद के लिए मिले 60 हजार डॉलर

बताया गया कि स्टोनी ब्रूक अस्पताल में रीवा की हालत गंभीर बनी हुई है। वह थर्ड डिग्री बर्न की शिकार हुई है। रीवा के सहयोगियों का कहना है कि उन्हें आगे एक लंबी और दर्दनाक रिकवरी से गुजरना होगा। इस बीच गुप्ता परिवार की मदद के लिए GoFundMe बनाया गया है, जिसमें अब तक 60,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक राशि जुटाई जा चुकी है।