India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Russia Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मंगलवार (22 अक्टूबर 2024) को रूस के कजान पहुंच चुकें हैं। बता दें कि पीएम मोदी सुबह करीब 7:40 बजे भारत से निकले थे। उनका विमान दोपहर करीब डेढ़ बजे कजान में लैंड हुआ। कजान पहुंचने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी का स्वागत किया गया है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, वे रूस की अध्यक्षता में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और रूस में दो दिनों तक रहेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी के ब्रिक्स सदस्य देशों के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की भी संभावना है। बता दें कि, वर्ष 2024 में मोदी की यह दूसरी रूस यात्रा है। इससे पहले जुलाई में 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए वह मॉस्को गए थे। 

रूसी नागरिक ने इस तरह किया स्वागत

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब रूस पहुंचे तो रूसी नागरिकों ने मंगलवार को कजान की यात्रा के दौरान कृष्ण भजन गाकर स्वागत किया। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए कजान के एक होटल में पीएम मोदी पहुंचे, जहां रूस के नागरिकों ने सांस्कृतिक आदान-प्रदान के एक भावपूर्ण प्रदर्शन के साथ उनका स्वागत किया। पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत में अपनी टीम के साथ भारतीय नृत्य करने वाली एक रूसी कलाकार ने कहा कि हम बहुत नर्वस थे और उत्सुक भी थे। हमने इस डांस परफॉर्मेंस के लिए करीब तीन महीने तक प्रैक्टिस की थी। रूसी कलाकार ने कहा कि लोग पीएम मोदी को सच में बहुत पसंद करते हैं। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने हम सभी की तारीफ की है।

भगवान शिव के पास थे ब्रह्माण्ड के सबसे शक्तिशाली 4 अस्त्र, जिनमे से 2 को दिया गया था तोड़, नहीं तो निश्चित था सृष्टि का अंत?

पुतिन से आज करेंगे मुलाकात

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक कर सकते हैं। पुतिन के अलावा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने की संभावना है। साथ ही वे अन्य ब्रिक्स सदस्य देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। रूसी राष्ट्रपति और भारतीय प्रधानमंत्री के बीच अलग-अलग मुद्दों पर बात होगी। तो वहीं दूसरी तरफ चीन के विदेश मंत्रालय ने घोषणा की है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग रूस की अध्यक्षता में हो रहे इस शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। ऐसे में हो सकता है कि पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच भी बैठक हो सकती है। हालांकि उनके और पीएम मोदी के बीच बैठक के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 

ऐसे लोगों का कलियुग में भी लग जाता है श्राप, अगर आपके पास भी रहते है ऐसे लोग तो जरा बचकर ही रहे आप?