India News(इंडिया न्यूज),Indian Student Attacked: अमेरिका से एक बार फिर भारतीय छात्र पर जानलेवा हमले की खबर सामने आ रही है। जहां अमेरिका के शिकागो में मंगलवार को एक भारतीय छात्र पर जानलेवा हमला किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि, पीड़ित छात्र की पहचान हैदराबाद के रहने वाले सैयद मजाहिर अली के रूप में हुई है। हलाकि, भारतीय मिशन ने अली और उनके परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

भारतीय दूतावास ने दिया अश्वासन

इस घटना के बाद शिकागो में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने बयान जारी कर कहा कि, वह पीड़ित छात्र सैयद मजाहिर अली के साथ-साथ भारत में उनकी पत्नी के संपर्क में है। वहीं छात्र पर हमले के बाद वाणिज्य दूतावास ने स्थानीय अधिकारियों से भी संपर्क किया है, जो मामले की जांच कर रहे हैं। इसके साथ ही भारतीय वाणिज्य दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, वाणिज्य दूतावास भारत में सैयद मजाहिर अली और उनकी पत्नी सैयदा रुकैया फातिमा रिजवी के संपर्क में है और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़े