विदेश

क्लब में एंट्री से इनकार करने पर भारतीय छात्र की मौत, जानें क्या है मामला

India News (इंडिया न्यूज), US News: इलिनोइस विश्वविद्यालय के भारतीय मूल के छात्र अकुल धवन की हाइपोथर्मिया से मौत हो गई। दरअसल, अकुल धवन अपने दोस्तों के साथ नाइट आउट के लिए निकले थे। इस दौरान उन्हें क्लब में प्रवेश से इनकार कर दिया। इस बात का खुलासा चैंपेन काउंटी कोरोनर कार्यालय द्वारा 20 फरवरी की एक समाचार में हुआ। खबर मिलने तक अकुल धवन की मौत को एक महीने बाद हुआ। इलिनोइस में नाइट क्लब में प्रवेश से इनकार के बाद भारतीय मूल के छात्र की मौत हो गई।

कंसन सिटी स्टार द्वारा दी गई वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, धवन की मृत्यु की रात तापमान गिरकर 27 डिग्री फ़ारेनहाइट (-2.7 डिग्री सेल्सियस) हो गया। रात भर दोस्तों की ओर से धवन को की गई कॉल का जवाब नहीं मिला। पुलिस ने कहा, एक चिंतित दोस्त उसे ढूंढने में मदद के लिए कैंपस पुलिस के पास पहुंचा। उनका पता लगाने के प्रयासों के बावजूद जिसमें परिसर में वापस आने के संभावित मार्ग पर गहन जांच चल रही है। हालांकि वे अकुल धवन को नहीं ढूंढ सके।

सीढ़ियों पर मिला छात्र का शव

इसके अतिरिक्त, पुलिस ने धवन के परिचित लोगों से संपर्क किया और जानकारी के लिए क्षेत्रीय अस्पतालों तक पहुंची। द कैनसस सिटी स्टार के अनुसार, अगली सुबह धवन को एक इमारत के पीछे “कंक्रीट की सीढ़ियों पर पड़ा हुआ” पाया गया और घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया।

कोरोनर के कार्यालय ने मौत का कारण बताया और कहा, “तीव्र शराब का नशा और अत्यधिक ठंडे तापमान में लंबे समय तक रहने ने उनकी मौत हो गई।”

Also Read: G-20 देशों ने इजरायल-हमास के मुद्दे पर किया समाधान का समर्थन, युद्ध के पश्चिम एशिया में फैलने की बताई आशंका

अकुल के परिवार ने खुले पत्र में पुलिस पर उठाए सवाल

परिवार ने द न्यूज-गजट में प्रकाशित एक खुले पत्र में लिखा, “हम पूछ रहे हैं कि अकुल को लापता होने की सूचना मिलने के तुरंत बाद के बजाय 10 घंटे बाद क्यों पाया गया, जबकि उसे अभी भी बचाया जा सकता था। जिन स्थानों पर उसके लापता होने की सूचना मिली थी और जहां वह पाया गया था, उनके बीच 200 फीट से भी कम दूरी है। 200 फीट!” बता दें कि अकुल के माता-पिता, ईश और रितु धवन, कैलिफोर्निया में सैन फ्रांसिस्को खाड़ी क्षेत्र के निवासी हैं।

Also Read:-आज इन राशि वालों को हो सकता है शिक्षा के क्षेत्र फायदा, जानें क्या कहता है आपका राशिफल

 

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

CBSE ने किया 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान, 15 फरवरी से शुरू

India News(इंडिया न्यूज) CBSE Exam Datesheet 2025 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वर्ष…

34 minutes ago

समरावता पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा का ग्रामीणों ने किया विरोध, बोले- ‘न्याय दिला दो,वरना हम …’

India News RJ(इंडिया न्यूज)Kirodi Lal Meena On Samaraavata: टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट पर 13…

1 hour ago