India News (इंडिया न्यूज), Indian Students In Canada: कनाडा में भारतीय छात्रों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कनाडा की सीमा सुरक्षा एजेंसी ने ब्रिटिश कोलंबिया से 950 छात्रों को गिरफ्तार किया है। वहीं गिरफ्तार किए गए छात्रों में से ज्यादातर भारतीय मूल के हैं। जिसमें अधिकतर भारतीय छात्र पंजाब के बताए जा रहे हैं। बता दें कि गिरफ्तार छात्रों पर आरोप है कि हाल ही में ट्रूडो सरकार ने काम के घंटे तय किए थे और ये सभी छात्र नियमों का उल्लंघन करते पाए गए, यानी तय घंटों से ज्यादा काम कर रहे थे।
बता दें कि, इन छात्रों को नौकरी पर रखने वाले संस्थानों पर भी कार्रवाई की गई है। सीमा सुरक्षा एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए संस्थानों पर जुर्माना भी लगाया है। सीमा सुरक्षा एजेंसी की कार्रवाई के बाद इन छात्रों की परेशानियां काफी बढ़ गई हैं। दरअसल, इन सभी छात्रों को अब स्थायी निवास मिलने में काफी दिक्कत आ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन छात्रों को नौकरी पर रखने वाले संस्थानों को श्रम कानूनों का उल्लंघन करने के लिए लाखों डॉलर का जुर्माना भरना पड़ेगा।
ट्रू स्कूप की रिपोर्ट के मुताबिक, सभी भारतीय छात्र पहले से ही इन संस्थानों में वैध वेतनमान से कम पर काम करने को मजबूर थे। खास बात यह है कि कनाडा सरकार ने स्टूडेंट वीजा पर काम के घंटे तय कर रखे हैं। बताया गया कि ये सभी छात्र नियमों का उल्लंघन करते हुए हफ़्ते में 40 घंटे से ज़्यादा काम कर रहे थे। संस्थान वैध घंटों से ज़्यादा काम करने के लिए छात्रों को कम पैसे दे रहे थे। वहीं ट्रूडो सरकार के इस फ़ैसले से भारतीय छात्र काफ़ी नाराज़ बताए जा रहे हैं।
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…