वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी होना होगा क्वारंटाइन
इंडिया न्यूज, लंदन:
कोरोना संक्रमण के चलते पूरे विश्व में हर देश ने नियम बदले हैं। खासतौर पर बाहर से आने वाले लोगों के लिए यह नियम और भी ज्यादा मुश्किल होते हैं। ऐसा ही फरमान ब्रिटेन ने भारतीय यात्रियों के लिए सुनाया है। ब्रिटेन में नए यात्रा नियमों के अनुसार पूरी तरह से वैक्सीनेटेड होने के बावजूद भारतीयों को यहां राहत नहीं मिलेगी और उन्हें 10 दिनं के लिए क्वारंटाइन होना होगा।
जिसके चलते जो भी भारतीय नागरिक ब्रिटेन की यात्रा के लिए जाएगा उसे अतिरिक्त खर्च करना होगा। ब्रिटेन द्वारा यह नियम जारी करने का भारत ने विरोध जताया है।
गौरतलब है कि ब्रिटेन ने अमेरिका, यूरोप समेत दुनिया के कई देशों के लोगों को यात्रा की अनुमति दी है जोकि पूरी तरह वैक्सीनेट हो चुके हैं।, मगर भारतीयों को इस सूची से बाहर कर दिया है। हालांकि भारत ने ब्रिटेन से इस मामले में रियायत देने की कई बार अपील की परंतु ब्रिटने ने उसे ठुकरा दिया। इस मामले को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर भी ब्रिटिश सरकार से बात कर चुके हैं।
दरअसल, ब्रिटेन में जिन देशों को कोरोना नियमों से छूट दी गई हैं, उनमें वे देश शामिल हैं, जिनके यहां इस्तेमाल हो रही वैक्सीन को ब्रिटेन में भी मान्यता दी गई है। मगर भारत में इस्तेमाल हो रही कोविशील्ड को ब्रिटेन में मंजूरी नहीं दी गई है। बता दें कि भारत में सीरम इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया ने आॅक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका वैक्सीन को तैयार किया है। जिन यात्रियों को भारत सहित ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय यात्रा नियमों के तहत पूरी तरह से वैक्सीनेटेड नहीं माना गया है, उन्हें अभी भी पुराने नियमों के तहत ही प्रवेश दिया जाएगा।
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Weather: हिमाचल में घूमने का मन बना रहे सैलानियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की आईपी इस्टेट थाना की पुलिस…
India News (इंडिया न्यूज), New Year 2025: नए साल का इंतजार अब बहुत जल्द ही…
India News (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Died: पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन पर राजस्थान के…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar Leaders On Manmohan Singh: पूर्व PM डॉ. मनमोहन सिंह का 92…
India News (इंडिया न्यूज)UP News: UP के CM योगी आदित्यनाथ ने भारत के पूर्व PM…