India News (इंडिया न्यूज), Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग रुकने का नाम नही ले रही है। पिछले कुछ सालों दोनों देशों के बीच भयंकर युद्ध चल रहा है इस युद्ध में दोनों के लगभग लाखों मारे जा चुके हैं। युद्ध मारे गए लोगों में आम लोग और सैनिक शामिल थे। इसी बीच खबर आ रहा है कि यूक्रेन ने रूस पर हमला कर गिया है। जी हां रूस के हमले का जवाब यूक्रेन भी समय-समय पर रूस के द्वारा किए हमले का लगातार जवाब दे रहा है। यूक्रेन ने मंगलवार देर रात ड्रोन द्वारा रूस पर हमला किया है।

हमला इतना भयानक था कि आग की लपटें 6 किलोमीटर तक फैल गई। बता दें कि यूक्रेन ने ड्रोन हमले में से 500 किलोमीटर दूर ट्वेर प्रांत स्थित टोरोपेट्स रूसी सैन्य भंडार को निशाना बनाया। यह हमला इतना भीषण था कि वहां रखीं मिसाइलें-गोले फटने लगे और भूकंप जैसा महसूस किया गया।

यूक्रेन के हमले से रूस का सैन्य भंडार हुआ जल कर राख

बता दें कि यूक्रेन द्वारा किए हमले को लेकर नासा सैटेलाइट ने 14 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में गर्मी के बड़े स्त्रोत पकड़े, जबकि भूकंप निगरानी स्टेशनों के सेंसर ने क्षेत्र में एक छोटे भूकंप जैसा झटका रिकॉर्ड किया। हमले के बाद स्थानीय लोगों को वहां से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। कीव के सुरक्षा अधिकारी के अनुसार मॉस्को से 380 किलोमीटर दूर करीब 11,000 की आबादी वाले टोरोपेट्स रूसी सैन्य भंडार में किए गए इस हमले में यूक्रेन में बने 100 से ज्यादा कामिकेज ड्रोनों का इस्तेमाल किया गया।

गौरतलब है कि करीब छह किलोमीटर तक फैला ये सैन्य भंडार में इस्कैंडर और टोच्का-यू मिसाइलें, ग्लाइड बम, तोप के गोलों के अलावा उत्तर कोरिया की केएन-23 शार्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइलों से भरा हुआ था और हमले के बाद पूरा भंडार आग और तेज धमाकों के साथ आग में जलकर राख हो गया।

द्रौपदी को पैदा होते ही मिली पिता की नफरत, जन्म देने वाले ने क्यों बर्बाद की बेटी की जिंदगी? किस्सा सुनकर उड़ जाएंगे होश

यूक्रेन के हमले पर रूस ने तुरंत किया पलटवार

रूसी मीडिया की मानें तो इस भयानक ड्रोन हमले को रोकने के लिए रूस का एयर डिफेंस सिस्टम काम कर रहा था। हालांकि,यूक्रेन के इस हमले से रूस को जान-माल का कितना नुकसान हुआ इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। लेकिन कथित रूप से इस भयावह हमले के कुछ वीडियो ऑनलाइन भी प्रसारित किए गए। यूक्रेन के इस हमले का का रूस ने भी तुरंत मुंहतोड़ जवाब दिया है रूस ने यूक्रेन के उत्तर-पूर्वी शहर सुमी में बुधवार को बिजली घरों पर हमला किया, वही क्रोपिव्नित्सकी में एक व्यक्ति की मौत की जानकारी मिली है।

Mukesh Ambani ने खरीदा हवा में उड़ता हुआ महल… कीमत जानकर हिल जाएगा दिमाग