इंडिया न्यूज, ढाका (High Commissioner Pranay Kumar) : आज बांग्लादेश में भारत के नये उच्चायुक्त प्रणय कुमार वर्मा ढाका पहुंचेगे। इससे पहले प्रणय वर्मा वियतमान में भारत के राजदूत थे। लेकिव वह अब हनोई से ढाका पहुंचेगे। ढाका में वह विक्रम कुमार दोराईस्वामी का स्थान लेंगे।
बता दें कि प्रणय वर्मा भारतीय विदेश सेवा के 1994 बैच के अधिकारी है। उन्होंने भारतीय विदेश मंत्रालय के पूर्वी एशिया विभाग और भारत में परमाणु कूटनीति विभाग के महानिदेशक के रूप में भी काम किया है। वर्मा ने 25 जुलाई 2019 को वियतनाम में भारतीय राजदूत का कार्यभार संभाला था । दूसरी ओर श्री दोराईस्वामी भी बंगलादेश छोड़ चुके हैं, उन्हें ब्रिटेन में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है।
ये भी पढ़ें : ADB ने घटाया भारत में जीडीपी ग्रोथ अनुमान, 7.2 की बजाय अब 7 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान
ये भी पढ़ें : फेड के निर्णय से पहले दुनियाभर के बाजार सतर्क, भारतीय शेयर बाजार फ्लैट
ये भी पढ़ें : अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले से तय होगी शेयर बाजार की चाल
ये भी पढ़ें : 22 सितम्बर से बंद हो जाएगा ये बैंक, फटाफट निकाल लें अपनी रकम
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !