India News (इंडिया न्यूज),Pakistan: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI (Inter Services Intelligence) को नया जनरल डायरेक्टर मिल गया है। लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद असीम मलिक को इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस का महानिदेशक नियुक्त किया गया है और वह 30 सितंबर से कार्यभार संभालेंगे। इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस ने इस बारे में मीडिया ब्रीफ जारी किया है। आईएसपीआर ने बताया कि जनरल मलिक फिलहाल रावलपिंडी स्थित जनरल हेडक्वार्टर में असिस्टेंट जनरल के पद पर कार्यरत हैं। असीम मलिक लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम की जगह लेंगे, जिन्हें 2021 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान ने आईएसआई का महानिदेशक नियुक्त किया था।
असीम मलिक को मिली जिम्मेदारी
पाकिस्तान की नई सरकार ने जनरल अंजुम की जगह असीम मलिक को यह जिम्मेदारी दी है। अंजुम सितंबर 1998 से सेवा में थे, उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों की कई जिम्मेदारियां संभाली हैं। इससे पहले कराची में कोर वी का नेतृत्व किया था। बाद में कुर्रम एजेंसी में एक ब्रिगेड की कमान संभाली, बलूचिस्तान में फ्रंटियर कोर (उत्तर) का नेतृत्व किया और दिसंबर 2020 में कराची कोर कमांडर बनने से पहले कमांड एंड स्टाफ कॉलेज क्वेटा के कमांडेंट थे।
कमाया है खूब नाम
अपनी शिक्षा और नेतृत्व के लिए जाने जाने वाले लेफ्टिनेंट जनरल असीम को उनके सैन्य प्रशिक्षण के दौरान प्रतिष्ठित स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया है। उन्होंने नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी (NDU) में चीफ इंस्ट्रक्टर और क्वेटा में कमांड एंड स्टाफ कॉलेज में इंस्ट्रक्टर के रूप में भी काम किया है। उनकी शिक्षा के बारे में बात करें तो उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स आर्मी के फोर्ट लीवेनवर्थ और यूनाइटेड किंगडम में रॉयल कॉलेज ऑफ डिफेंस स्टडीज से स्नातक किया है। लेफ्टिनेंट जनरल असीम अपने नए पद पर अनुभव और ज्ञान का खजाना लेकर आए हैं, उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में सेना में विभिन्न पदों का नेतृत्व किया है।