India News (इंडिया न्यूज),Earthquake: इंडोनेशिया में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप तेंगारा प्रांत में महसूस किया गया है और इसका केंद्र 25 किलोमीटर की गहराई में था। इंडोनेशिया में सुनामी का खतरा बना रहता है। इससे शहरों में भारी तबाही मचती है लेकिन भूकंप पर नजर रखने वाली स्थानीय एजेंसी ने सुनामी का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।

इतनी रही तीव्रता

इंडोनेशिया के पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत में 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसकी जानकारी दी। इंडोनेशियाई भूवैज्ञानिक एजेंसी ने तीव्रता 6.3 मापी है। इंडोनेशिया में आमतौर पर भूकंप की वजह से सुनामी का खतरा बना रहता है लेकिन एजेंसी ने ऐसी कोई चेतावनी जारी नहीं की। भूकंप का केंद्र तट पर 25 किलोमीटर की गहराई पर था, और पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत की राजधानी कुपांग से लगभग 15 किलोमीटर दूर था।

दरअसल, प्रांत के कई शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, लेकिन नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है। हालांकि, जब भूकंप आया तो कुपांग के एस्टन होटल में लोग घबरा गए, जिससे लगभग 100 लोग अपने कमरे छोड़कर होटल के सामने इकट्ठा हो गए।

यह भी पढ़ेंः-