India News (इंडिया न्यूज़), Indonesia: इंडोनेशिया में गलत तरीके से हिजाब पहनने की वजह से एक स्कूल में 14 छात्राओं के सिर मुंडवाने का मामला सामने आया है। आरोपी स्कूल टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है। इस पुरे घटना को लेकर प्रशासन की तरफ से माफी मांगी गई है। मिली जानकारी के अनुसार एक दर्जन से अधिक स्कूली छात्राओं के सिर आंशिक रूप से मुंडवाए गए। इस पुरे मामले पर एक्टिविस्ट का कहना है कि इंडोनेशिया के रूढ़िवादी क्षेत्रों में मुस्लिम और गैर-मुस्लिम लड़कियों को हिजाब पहनने के लिए मजबूर किया जाता है। इसे लेकर 2021 में स्कूलों में ड्रेस कोड को लेकर कदम उठाए गए थे।
लड़कियों के आंशिक रूप से बाल काट दिए
रिपोर्ट के अनुसार इंडोनेशिया के पूर्वी जावा के लामोंगन शहर में सरकारी जूनियर हाई स्कूल एसएमपीएन 1 में एक अज्ञात शिक्षक ने पिछले बुधवार को 14 मुस्लिम लड़कियों के आंशिक रूप से बाल काट दिए थे। ऐसे में इस मामले के बाद टीचर को सस्पेंड कर दिया गया और स्कूल की तरफ से इस घटना पर खेद भी जताया गया। उनका कहना है कि स्कूली छात्राओं ने अपने हेडस्कार्फ के नीचे टोपी नहीं पहनती थी जिसकी वजह से उनके किनारे के बाल दिखाई देते हैं। बता दें सरकारी के द्वारा ये कहा गया है कि उनके हिजाब पहने पर कोई आपत्ति नहीं है। उन्हें ये कहा गया है कि वो हिजाब से पहले इनर कैप जरूर पहने ताकि वो अच्छी और साफ सुथरी नजर आएं। ‘हमने माता-पिता से माफी मांगी और मध्यस्थता के बाद हम एक आम सहमति पर पहुंचे।’
शिक्षक को कभी भी मंजूरी नहीं दी गई
इंडोनेशिया में मावाधिकार से जुड़े एंड्रियास हरसोनो ने कहा, ‘लैमोंगन मामला शायद इंडोनेशिया में अब तक का सबसे डराने वाला मामला है। छात्राओं के बाल काटने वाले किसी भी शिक्षक को कभी भी मंजूरी नहीं दी गई है। लैमोंगन के शिक्षा कार्यालय को इस शिक्षिका को कम से कम उसे स्कूल से निकाल देना चाहिए और पीड़ितों के बीच आघात से निपटने के लिए मनोवैज्ञानिकों को नियुक्त करना चाहिए।”
ये भी पढ़ें –
- RRTS: दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस में सुरंग बनाने का काम हुआ पूरा, एनसीआरटीसी ने दी जानकारी, जल्द खुलेगा जनता के लिए
- UP Politics: BSP नें किया इमरान मसूद को पार्टी से बर्खास्त, अब थामेंगें कांग्रेस का हाथ?