इंडिया न्यूज, जकार्ता, (Indonesia Match Riots Update): इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान दुनिया को झकझोर देने वाली घटना हुई है। शनिवार रात को हुई इस घटना में 174 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और लगभग 180 लोग घायल हो गए। दरअसल, देश के पूर्वी जावा के मलंग रीजेंसी स्थित कंजुरुहान स्टेडियम में बीआरआई लीग-1 में दो टीमों के बीच मैच चल रहा था। इस बीच एक टीम मैच हार गई और उसके बाद उस टीम के फैंस ने मैदान में घुसकर जमकर उत्पात मचाया।
मैदान में चौतरफा अराजकता व भगदड़ का माहौल हो गया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि इसे देखकर स्थानीय पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और इसके कारण भगदड़ मच गई। रविवार को खबर लिखे जाने तक हिंसा में मरने वाले लोगों की संख्या 174 के पार पहुंच गई थी और 180 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
इंडोनेशिया के फुटबॉल संघ (पीएसएसआई) ने इस भीषण हिंसा को लेकर एक बयान जारी कर अरेमा समर्थकों की हरकत पर गहरा दुख जताया है। अगले एक सप्ताह के मैच पर पाबंदी लगा दी गई है। घटना की जांच के भी आदेश दिए हैं। इलाके के पुलिस प्रमुख, निको अफिंटा ने कहा कि अरेमा एफसी और पसेर्बाया सुरबाया के बीच मैच के बाद हारने वाले पक्ष के समर्थकों द्वारा पिच पर हमला कर दिया गया। उपद्रवियों को शांत करने के लिए पुलिस टीम को आंसू गैस के गोले छोड़े पड़े, जिसके बाद मैदान में भगदड़ मच गई। मृतकों में दो पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।
स्टेडियम के अंदर मौके पर ही 34 लोगों की मौत हो गई और बाकी की मौत अस्पताल में हुई है। बताया जा रहा है कि कई लोगों की मौत दम घुटने की वजह से भी हुई है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। फुटेज में लोगों को मलंग में स्टेडियम की पिच पर दौड़ते हुए देखा जा सकता है। फैंस सुरक्षाकर्मियों पर सामान फेंकते दिख रहे हैं। वहीं पुलिस भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज के साथ आंसूगैस के गोले दाग रही है।
पीएसएसआई ने कहा कि खेल के बाद जो हुआ उसकी जांच की जाएगी और इसके लिए एक टीम का गठन कर उसे मलंग के लिए रवाना कर दिया गया है। पीटी लीगा इंडोनेशिया बारू (एनआईबी) के अध्यक्ष अखमद हदियन लुकिता ने कहा, हमें घटना का गहरा दुख है। उम्मीद है कि यह हम सभी के लिए एक सबक होगा। फुटबाल संघ ने घटना के लिए पीड़ितों के परिवारों सहित सभी पक्षों से माफी मांगते हैं।
ये भी पढ़ें : पिछले 24 घंटे में सामने आये 3,375 नए केस
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज़) MP News: मध्य प्रदेश में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। …
Extradition of Sheikh Hasina: बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पूर्व प्रधानमंत्री…
Diabetes in India: अध्ययन के मुताबिक, 2022 में दुनिया में करीब 828 मिलियन वयस्क (18…
जब Ranveer Singh काम पर चले जाते हैं तो क्या करती हैं Deepika Padukone? एक्ट्रेस…
India News Delhi(इंडिया न्यूज़), GRAP 3 in Delhi-NCR: दिल्ली में वायु प्रदुषण खतरनाक स्तर पर…
Patna Police: बिहार की राजधानी पटना में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर कुछ…