India News (इंडिया न्यूज़), Indonesia Airlines: 25 जनवरी को इंडोनेशिया के दक्षिण पूर्व सुलावेसी से राजधानी जकार्ता की फ्लाइट के दौरान एक कॉमर्शियल विमान के पायलट और सहायक पायलट लगभग आधे घंटे तक सोते रहे। जिसके कारण कुछ नेविगेशन गलतियां हुईं। हालांकि, दो घंटे से अधिक की उड़ान के दौरान 153 यात्री और चार फ्लाइट अटेंडेंट सुरक्षित रहे।
फ्लाइट के दौरान पायलट लगभग 28 मिनट तक सोते रहे
राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा समिति (KNKT) की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, बाटिक एयर की फ्लाइट के दौरान पायलटों ने लगभग 28 मिनट तक सोते रहे। कथित तौर पर पायलट 28 मिनट बाद जागा और उसने पाया कि उसका सह-पायलट सो रहा है और विमान गलत रास्ते पर उड़ रहा है। पायलट ने तुरंत अपने सहयोगी को जगाया, जकार्ता नियंत्रण केंद्र को जवाब दिया और फ्लाइट वे को सही किया।
ये भी पढ़ें- Manipur: मणिपुर में भारतीय सेना के JCO का घर से अपहरण, कारण जानने में लगी पुलिस
घटना के बाद विमान सुरक्षित उतर गया। जांचकर्ताओं ने पायलटों का ब्योरा नहीं दिया, लेकिन कहा कि दोनों इंडोनेशियाई थे। जिनकी उम्र 32 और 28 साल है। समाचार एजेंसी एएफपी को मिली रिपोर्ट में कहा गया है कि पायलटों में से एक ने फ्लाइट से पहले रात को पर्याप्त आराम नहीं किया था।
विमान के उड़ान भरने के लगभग आधे घंटे बाद, कैप्टन ने अपने सेकेंड-इन-कमांड से थोड़ी देर आराम करने की अनुमति मांगी, और आराम करने लगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके बाद सह-पायलट ने विमान की कमान संभाली, लेकिन वह भी अनजाने में सो गया। इस घटना ने इंडोनेशियाई हवाई सुरक्षा एजेंसी को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बेहतर पायलटो को आराम देने के लिये कहा गया है।