इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : पाकिस्तान के हुक्मरान भले ही अपने यहां सबकुछ सही होने के कितने ही दावे करें, लेकिन अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर लगातार फेल हो रहे पड़ोसी देश में अब भुखमरी के हालात हैं। हालात इस कदर गंभीर हो गए हैं कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को भी जनता को अपनी बात सुनाने के लिए ‘खाने’ का लालच और दिलासा देना पड़ रहा है। शरीफ के यह ‘लालच’ देने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वे विकास परियोजनाओं के बारे में बताते समय बीच में खड़े हो गए एक शख्स को खाने का लालच देकर नीचे बैठाते दिख रहे हैं। इस वीडियो को लेकर शरीफ की जमकर आलोचना भी हो रही है।

पूरा मामला समझें

आपको बता दें, पाकिस्तानी पीएम का वायरल वीडियो सोमवार का है, जब शहबाज शरीफ पाकिस्तान के एक सूबे खैबर पख्तूनख्वा में गए हुए थे। इस दौरान वे मंच से सूबे में सड़क और बिजली के इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार जैसी विकास परियोजनाओं की जानकारी आम जनता को दे रहे थे। इसी दौरान एक शख्स भीड़ में से उठा और चिल्लाने लगा। वीडियो में पाकिस्तानी पीएम इस शख्स के चिल्लाने के बाद बीच में ही अपना भाषण रोकते दिख रहे हैं। इसके बाद वे उस शख्स को समझाते हुए कहते हैं, ‘कृपया बैठ जाइए, खाना जल्दी ही मिल जाएगा। फिक्र न करें।’

 

पीटीवी न्यूज ने जारी किया वीडियो, देखते-देखते हो गया वायरल

ज्ञात हो, शरीफ के भाषण के वीडियो का यह हिस्सा पाकिस्तानी न्यूज चैनल PTV News ने सबसे पहले जारी किया। इसके बाद अन्य न्यूज चैनलों और वेबसाइटों ने भी इसे चलाना शुरू कर दिया। साथ ही व्हाट्सएप आदि पर भी यह जमकर शेयर किया गया। बीते एक ही दिन में यह वीडियो जमकर वायरल हो चुका है।

जनता मांगें खाना पाक का पीएम साधे इमरान पर निशाना

शहबाज शरीफ ने अपने भाषण के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, खैबर पख्तूनख्वा में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की सरकार की गलत नीतियों को लोगों की परेशानियों का जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने लोगों को बताने की कोशिश की कि कैसे उन्होंने खैबर पख्तूनख्वा के इलाकों को बाढ़ में डूबे देखा, जिससे नौशेरा से लेकर स्वात, कलाम, कोहेस्तान और टैंक जिलों में बाढ़ से भारी नुकसान दिखाई दिया। उन्होंने कहा, इन चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी लगन से मेहनत करनी होगी।