India News (इंडिया न्यूज), India Bangladesh Relation: बांग्लादेश में सियासी तूफान अभी थमा नहीं है। मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार आए दिन नए बवाल का सामना कर रही है। हाल ही में एक बार फिर से कुछ ऐसा हुआ है, जिसकी वजह से पूरी दुनिया ने भौंहे तान ली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूनुस ने बड़ा कूटनीतिक फेरबदल किया है और अपने पांच राजदूतों को लेकर एक चौंकाने वाला फैसला लिया है। पूरी जानकारी विदेश मंत्रालय ने शेयर कर दी है। बताया जा रहा है कि संकट से जूझ रहे इस देश को बचाने के लिए यूनुस को कोई तरकीब सूझी है।
विदेशों में तैनात अपने पांच राजदूतों को यूनुस सरकार ने बुलाया वापस
दरअसल, मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने विदेशों में तैनात अपने पांच राजदूतों को वापस बुला लिया है। इसमें भारत में तैनात इस देश के उच्चायुक्त मुस्तफिजुर रहमान भी शामिल हैं। विदेश मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि ब्रुसेल्स, कैनबरा, लिस्बन, नई दिल्ली और न्यूयॉर्क में तैनात राजदूतों को देश वापस बुला लिया गया है। इन्हें आदेश दिया गया है कि तुरंत बांग्लादेश की राजधानी पहुंचें। हालांकि, इसके अलावा इस बारें में विदेश मंत्रालय की ओर से कोई जानकारी नहीं आई है। बांग्लादेश सरकार के इस कदम के पीछे पहला कारण यहां होने वाले राष्ट्रीय चुनावों से जुड़ा हो सकता है। वहीं, दूसरा कारण इस देश में चल रहे आंतरिक संकट से जुड़ा हो सकता है।
यूनुस सरकार के फैसलों से खुश नहीं है भारत
बांग्लादेश में छात्र आंदोलन के बाद शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद भाग कर भारत आ गई थी। तब से वो भारत में ही रुकी हुई है। इसके बाद सेना ने बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन किया, जिसके मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस को बनाया गया। लेकिन इनके फैसले से भारत और बांग्लादेश का रिश्ता खटास में पड़ता हुआ नजर आ रहा है। यूनुस सरकार ने शेख हसीना के प्रत्यर्पण को लेकर भी भारत सरकार से बात की थी। हम आपको बात दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा की जरनल असेंबली के दौरान न्यूयॉर्क में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के बीच बैठक कराने के प्रयास किए गए थे। लेकिन ये प्रयास असफल हो गया।
शारदीय नवरात्रि में इन 4 राशियों पर होगा बड़ा चमत्कार, बन जाएंगे सारे काम, जान लीजिए अपना भाग्य