इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : दिल्ली में इंटरपोल की 90वीं महासभा में अंडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम और लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद को भारत को सौंपने के सवाल पर पाकिस्तान ने जवाब देने से इनकार कर दिया। आज दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रही इंटरपोल की बैठक में जब पाकिस्तान के संघीय जांच एजेंसी के महानिदेशक मोहसिन बट से सवाल किया गया कि क्या वे अंडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम और लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद को भारत को सौंप देंगे, इस पर उन्होंने जवाब देने की बजाये चुप्पी साध लिया।
बता दें कि अंडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम और 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद दोनों कुख्यात आतंकी है और भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची में शामिल हैं। FIA महानिदेशक मोहसिन बट ने दाऊद इब्राहिम और हाफिज सईद के ठिकाने पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। माना जाता है कि इन दोनों मोस्ट वांटेड आतंकियों को पाकिस्तान ने शरण दी है।
ज्ञात हो, इस महासभा में 195 देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। इन प्रतिनिधियों में सदस्य देशों के मंत्री, पुलिस प्रमुख, केंद्रीय ब्यूरो के प्रमुख और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल है। जानकारी के अनुसार, महासभा की बैठक यहां 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक चलेगी। महासभा, इंटरपोल का सर्वोच्च शासी निकाय है और साल में इसकी एक बार बैठक होती है। इस बैठक में इंटरपोल के कामकाज की समीक्षा की जाती है और महत्वपूर्ण फैसले भी लिए जाते हैं। बैठक में वित्तीय अपराधों और भ्रष्टाचार के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी।
लोगों को खालिस्तान के नाम पर भड़काने की वजह से पन्नू को भारत सरकार ने…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान में लगातार ठंड का कहर बढ़ता ही जा…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव नज़दीक हैं, और भारतीय…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में मौसम बदलने वाला है। जानकारी के मुताबिक,…
2023-24 की रिपोर्ट में इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए रीजनल पार्टियों ने मिले चंदे का खुलासा…
Mahabharat Story: महाभारत में लीलाधर वंश के श्री कृष्ण के पास सुदर्शन चक्र था। यह…