इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : दिल्ली में इंटरपोल की 90वीं महासभा में अंडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम और लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद को भारत को सौंपने के सवाल पर पाकिस्तान ने जवाब देने से इनकार कर दिया। आज दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रही इंटरपोल की बैठक में जब पाकिस्तान के संघीय जांच एजेंसी के महानिदेशक मोहसिन बट से सवाल किया गया कि क्या वे अंडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम और लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद को भारत को सौंप देंगे, इस पर उन्होंने जवाब देने की बजाये चुप्पी साध लिया।
बता दें कि अंडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम और 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद दोनों कुख्यात आतंकी है और भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची में शामिल हैं। FIA महानिदेशक मोहसिन बट ने दाऊद इब्राहिम और हाफिज सईद के ठिकाने पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। माना जाता है कि इन दोनों मोस्ट वांटेड आतंकियों को पाकिस्तान ने शरण दी है।
ज्ञात हो, इस महासभा में 195 देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। इन प्रतिनिधियों में सदस्य देशों के मंत्री, पुलिस प्रमुख, केंद्रीय ब्यूरो के प्रमुख और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल है। जानकारी के अनुसार, महासभा की बैठक यहां 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक चलेगी। महासभा, इंटरपोल का सर्वोच्च शासी निकाय है और साल में इसकी एक बार बैठक होती है। इस बैठक में इंटरपोल के कामकाज की समीक्षा की जाती है और महत्वपूर्ण फैसले भी लिए जाते हैं। बैठक में वित्तीय अपराधों और भ्रष्टाचार के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी।
शादी के 5 महीने बाद Sonakshi Sinha ने किया खुलासा, कैसे पति Zaheer Iqbal ने…
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan By Election: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में…
Wayanad Bye-Election Results 2024: वायनाड लोकसभा उपचुनाव में करीब 4 लाख वोटों की बढ़त के…
India News (इंडिया न्यूज़),Kedarnath By-Election: केदारनाथ विधानसभा सीट पर मिली जीत से CM धामी के…
Tamannaah Bhatia-Vijay Verma लेने वाले हैं सात फेरे? इस दिन शादी करने का किया प्लान
Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े…