India News (इंडिया न्यूज़),Iran Presidental Election ईरान के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की बीते महीने 19 मई को हैलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई थी। मौत के बाद दुनिया भर में शोक मनाया गया। जिसके बाद अब शुक्रवार को ईरान में नए राष्ट्रपति पद के लिए मतदान हुआ। वहीं शनिवार को मतों की गिनती हुई। शुरूआत में राष्ट्रपति पद के लिए छह उम्मीदवार थे। जिनमें से दो ने अपना नाम वापस ले लिया थाऔर अब चार उम्मीदवार बचें थें लेकिन ये मुकाबला त्रिकोणीय बताया जा रहा था। आपको बता दें कि ईरान की इंटीरियर मिनिस्ट्री के अनुसार चुनाव में उम्मीदवारों को 50 फीसद से कम वोट मिले। यही वजह है कि अब वहां दूसरे चरण का मतदान कराया जा रहा है। दूसरे चरण के मतदान को रन ऑफ के नाम से भी जाना जाता है। यदि ईरान में किसी उम्मीदवार को 50 फीसद से कम वोट मिलते हैं तो वहां दूसरे चरण का मतदान कराया जाता है। आपको बता दें कि यह चुनाव 5 जुलाई को आयोजित किया जानें वाला है।
Ayodhya: राम पथ पर जलभराव, सड़क धंसने से योगी सरकार ने 6 अफसरों को किया सस्पेंड-Indianews
ईरान में 5 जुलाई को दूसरे चरण का मतदान होने वाला है । यह मुकाबला सुधारवादी नेता मसूद पेजेश्कियान और कट्टरपंथी मानें जानें वाले सईद जलीली के बीच होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभी तक ईरान में1.4 लाख वोटों की गिनती की गई है जिनमे मसूद पेजेशकियान को करीब 59 लाख और उनके प्रतिद्वंदी सईद जलीली को 55 लाख वोट हासिल हुए है।
वहीं राष्ट्रपति पद के अन्य उम्मीदवार मोहम्मद बागर कलीबाफ करीब 19 लाख और चौथे उम्मीदवार मुस्तफा पोरमोहम्मदी को 1.1 लैख वोट मिलें है।अब इनमें सबसे ज्यादा वोट पानें वाले उम्मीदवारों के बीच फाईनल मुकाबला होने वाला है।
Ayodhya: राम पथ पर जलभराव, सड़क धंसने से योगी सरकार ने 6 अफसरों को किया सस्पेंड-Indianews
दरअसल इब्राहिम रईसी ने 2021 में ईरान की सत्ता संभाली थी। लेकिन बीते महीने मई में उनकी एक हैलिकॉप्टर हादसे में मौत हो गई थी। इस हादसे में रईसी के साथ साथ विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुललाहियान समेत कुल नौ लोगों की मौत हो गई थी। बता दें कि रईसी अजरहैजान प्रांत का उद्धाटन कर तबरेज शहर की तरफ जा रहे थे। लेकिन उनका हैलिकॉप्टर पहाड़ों में क्रैश हो गया।
India News (इंडिया न्यूज)UP News: भव्य मंदिर में विराजमान रामलला की पहली वर्षगांठ पर शनिवार…
India News (इंडिया न्यूज़),Amer Palace: जयपुर से 12 किलोमीटर दूर आमेर महल में अब हाथी…
युवा मामलों और खेल मंत्रालय एवं श्रम और रोजगार मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख…
Maha Kumbh ka Maha Manch 2025: अदा शर्मा ने सनातन धर्म पर अपने विचार व्यक्त…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: शुक्रवार को IPS इल्मा अफरोज की नियुक्ति की मांग के…
India News (इंडिया न्यूज़),Sanchore Rape: राजस्थान के सांचौर में 3 वर्षीय मासूम के साथ दरिंदगी…