India News, (इंडिया न्यूज़),Iran Firing: ईरान में एक बार फिर धार्मिक स्थल पर गोलीबारी की खबर सामने आ रही है। जहां ईरान के प्रमुख शिया धार्मिक स्थल पर एक बंदूकधारी ने गोलीबारी कर दी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ घायल हो गए। बता दें कि, हमला ईरान के फारस सूबे की राजधानी शिराज स्थित शाह चिराग में हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, गोलीबारी में 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और 8 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। जिसके बाद फारस सूबे के गवर्नर मोहम्मद हादी इमानीह ने ईरान की स्थानीय मीडिया को इस हमले की जानकारी देते हुए बताया कि, इस घटना को एक अकेले बंदूकधारी ने अंजाम दिया और बाद में सुरक्षा बलों ने उसे हिरासत में ले लिया। उन्होंने अपनी संक्षिप्त टिप्पणियों में हमले के पीछे के मकसद के बारे में नहीं बताया। फिलहाल किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
जानकारी के लिए बता दें कि, ये पहली बार नहीं है जब ईरान के किसी धार्मिक स्थल पर हमला हुआ है, इससे पूर्व में भी कई बार ईरान को इस्लामिक स्टेट के सुन्नी चरमपंथियों के हमलों का सामना करना पड़ा है, आईएस शिया समुदाय को लोगों को विधर्मी मानते हैं। यही कारण है ईरान अशांति की मार झेल रहा है और इतना ही नहीं इस देश को आर्थिक उथल-पुथल का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि, इससे पहले, अक्तूबर 2022 में भी शाह चिराग पर हमला हुआ था, जिसमें 13 लोग मारे गए थे और दर्जनों अन्य घायल हुए थे।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज),China Taiwan tension: चीन और अमेरिका के बीच तनाव गहराता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई…
India News (इंडिया न्यूज़),BPSC 70th Exam: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने…
Jaipur Gas Tanker Accident: जयपुर के भांकरोटा इलाके में अजमेर एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण गैस…
सीएम योगी का बड़ा कदम India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…