India News(इंडिया न्यूज),Iran Gas PipeLine: ईरान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां ईरान की मुख्य गैस पाइपलाइन में जबरदस्त तोड़फोड़ मचने की खबर सामने आ रही है। वहीं इस मामले में ईरान के तेल मंत्री ने एक सरकारी टीवी को बताया कि, बुधवार को ईरान के मुख्य दक्षिण-उत्तर गैस पाइपलाइन नेटवर्क पर दो विस्फोट तोड़फोड़ के कारण हुए। इसके साथ ही राज्य मीडिया ने इस विषय में बताया कि अधिकारियों ने उन रिपोर्टों का भी खंडन किया है कि इस घटना के कारण कुछ प्रांतों में उद्योगों और कार्यालयों में गैस कटौती हुई।
मंत्री जावद ओवजी का बयान
जानकारी के लिए बता दें कि, मंत्री जवाद ओवजी ने कहा, “तोड़फोड़ की यह आतंकवादी कार्रवाई बुधवार सुबह 1 बजे (जीएमटी रात 9.30 बजे) देश के दो क्षेत्रों में राष्ट्रीय गैस ट्रांसमिशन पाइपलाइनों के नेटवर्क में हुई।” ओउजी ने कहा, केवल क्षतिग्रस्त पाइपलाइन के पास के गांवों में गैस कटौती का सामना करना पड़ रहा है, जिसे आज बाद में ठीक कर लिया जाएगा। राज्य मीडिया ने बताया कि रखरखाव के लिए अस्थायी प्रतिबंधों की योजना बनाई गई थी।
2011 में भी हुई थी घटना
ओउजी ने 2011 में हुई एक ऐसी ही घटना की ओर इशारा किया, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि यह एक तोड़फोड़ की कार्रवाई थी, जिसके कारण देश के चार अलग-अलग क्षेत्रों में अस्थायी गैस आपूर्ति बाधित हो गई थी। जबकि ईरान में ऐसे हमले दुर्लभ हैं, ईरान में अरब अलगाववादी आतंकवादियों ने 2017 में दावा किया था कि उन्होंने देश के पश्चिमी खुज़ेस्तान प्रांत में समन्वित हमलों में दो तेल पाइपलाइनों को उड़ा दिया था।
ये भी पढ़े
- PM Modi Inaugurate Temple: मंदिर उद्घाटन के बाद पीएम मोदी का संबोधन, कहा-मानवता के इतिहास में यूएई ने लिखा…
- India-Philippines: ब्रह्मोस मिसाइल के बाद भारत-फिलीपींस की एक और बड़ी डील, टेंंशन में चीन
- Droupadi Murmu: 14 फरवरी को राजस्थान दौरे पर राष्ट्रपति मुर्मू, स्वागत की तैयारियां शुरू