India News (इंडिया न्यूज),Israel Iran war: पिछले साल अक्टूबर में हमास के लड़ाकों ने इजरायल में घुसकर सबसे भीषण हमला किया था। इसमें एक हजार से ज्यादा इजरायली मारे गए थे। महिलाओं को बंधक बना लिया गया था। दंगाइयों ने बच्चों और बुजुर्गों को भी नहीं बख्शा था। इस हमले से जहां इजरायल सदमे में था, वहीं पूरी दुनिया स्तब्ध थी। अप्रत्याशित हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पूरा बदला लेने की बात कही थी। उस वक्त हमास से लेकर हिजबुल्लाह और ईरान तक किसी ने नहीं सोचा था कि बदले की यह कार्रवाई एक साल से ज्यादा चलेगी। हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह को मारने के बाद इजरायल को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में हवाई हमला किया। इस हमले में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के सैन्य सलाहकार माजिद दीवानी बुरी तरह घायल हो गए
जानकारी के मुताबिक, माजिद दीवानी IRGC (इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स) के सैन्य सलाहकार थे। ईरान ने एक बयान जारी कर उनकी मौत की पुष्टि की है। दरअसल, इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क पर हवाई हमला किया था। इजरायली वायुसेना ने दक्षिण-पूर्व दमिश्क को निशाना बनाया था। माजिद दीवानी उस वक्त उसी इलाके में मौजूद थे और उन पर भी हमला हुआ। ईरान के मुताबिक, इस हमले में माजिद बुरी तरह घायल हो गए थे। ईरान की एसएनएन न्यूज एजेंसी के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल माजिद दीवानी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गई।
इजराइली सेना ने गुरुवार को दक्षिणी लेबनान के कस्बों और गांवों में लोगों को जगह खाली करने की चेतावनी दी। यह इलाका 2006 के युद्ध के बाद संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित बफर जोन के उत्तर में स्थित है। यह चेतावनी दक्षिणी लेबनान में इजराइल की सैन्य कार्रवाई के संभावित विस्तार की ओर इशारा करती है, जो अब तक सीमावर्ती क्षेत्रों तक सीमित रही है। इजराइल ने लोगों से प्रांतीय राजधानी नबातियेह छोड़ने को कहा। इसने लिटानी नदी के उत्तर में रहने वाले अन्य समुदायों से भी जगह खाली करने को कहा है। वहीं, लेबनान के रेड क्रॉस ने कहा कि दक्षिण से घायल लोगों को निकालने के दौरान इजराइली हमले में उसके चार स्वास्थ्य कर्मी घायल हो गए और लेबनानी सेना का एक जवान मारा गया। इसने कहा कि टीम को गुरुवार को ताइबेह गांव के पास निशाना बनाया गया, जिसमें लेबनानी सैनिक भी शामिल थे; इसने दावा किया कि संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों के समन्वय में किए जा रहे ऑपरेशन के बावजूद यह हमला हुआ।
इजरायल ईरान विवाद के बीच चीन को किस चीज का खौफ, आखिर युद्ध टालने की क्यों कर रहा गुजारिश?
India News (इंडिया न्यूज), Ram Mandir News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित राम मंदिर के…
GST Council Meeting Highlights: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 55वीं…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने एलजी के आदेश पर कार्रवाई करते…
India News (इंडिया न्यूज), Tejaswi Yadav: भागलपुर में आयोजित कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के…
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बीते शनिवार को सुरक्षाबलों…
Reason Of TV Actors Replacement: कलाकारों के बदले जाने से शो की लोकप्रियता पर गहरा…