India News (इंडिया न्यूज), Iran–Israel conflict: इस्माइल हनीया की हत्या के बाद से मिडिल ईस्ट में तनाव का माहौल है। हमास प्रमुख की हत्या इरान में की गई थी जब वह नए ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए ईरान गए थे। जिसके बाद से इराने ने स्माइल हनीया की मौत का बदला लेने का ऐलान किया।

ईरान और इजरायल के बीच युद्ध की संभावना

हनीया के मौत के बाद इरान ने तो अब तक इजरायल पर सिधे हमला नहीं किया है लेकिन हिजबुल्लाह और हौथियों ने ड्रोन से कुछ इजरायली सैन्य ठिकानों पर हमला किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में एक नागरिक की मौत हो गई। जबकि कई सैनिक घायल हो गए अब इजरायल कह रहा है कि अगर उसे ईरान की तरफ से हमले के सबूत मिलते हैं तो वह चुप नहीं बैठेगा। कुल मिलाकर ईरान और इजरायल के बीच युद्ध की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

इन ठिकानों पर हमला कर सकता है इरान

ईरानी सशस्त्र बलों द्वारा संचालित डेफा न्यूज के हवाले से यह रिपोर्ट बताती है कि ईरान इजराइल पर कहां और कैसे हमला कर सकता है। 5 अगस्त को जारी की गई इस रिपोर्ट में इजराइल के संभावित सैन्य और नागरिक ठिकानों का जिक्र है, जिन्हें ईरान निशाना बना सकता है। इस सूची में इजराइल के सैन्य ठिकाने, तेल अवीव में इजराइली सैन्य मंत्रालय का कार्यालय, यरुशलम में नेसेट बिल्डिंग, इजराइल के आठ एयरबेस, साथ ही कई शहरों में महत्वपूर्ण इमारतें, एयरपोर्ट, गैस फील्ड, पावर प्लांट और अन्य स्थान नागरिक निशाने पर हैं।

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान द्वारा ऐसी लिस्ट जारी करने का मकसद इजराइली रक्षा तंत्र का ध्यान भटकाना हो सकता है। दरअसल, ईरान की यह टारगेट लिस्ट काफी लंबी है और इस लिस्ट में इजराइल के बड़े हिस्से में फैले कई महत्वपूर्ण स्थान हैं, जिन्हें इस लिस्ट के जारी होने के बाद इजराइल सुरक्षित करने की कोशिश कर सकता है। इसका मतलब यह है कि वह अपने एयर और मिसाइल डिफेंस एसेट्स को बड़े इलाके में फैला सकता है। और इस स्थिति में ईरान कुछ चुनिंदा जगहों पर हमला कर सकता है।

लंदन में खालिदा जिया के बेटे से मिले Rahul Gandhi? बांग्लादेशी पत्रकार ने कर दिया बड़ा खुलासा