India News (इंडिया न्यूज), Ali Khamenei: हमास प्रमुख इस्माइल हनीया की हत्या के बाद इजरायल के साथ तनाव के बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने दुश्मन देश अमेरिका को लेकर अपना सुर बदल लिया है। उन्होंने अपने देश के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिका के साथ नए सिरे से बातचीत का रास्ता खोलने का संकेत दिया। उन्होंने मंगलवार को देश की सरकार से कहा कि ‘दुश्मन’ के साथ बातचीत करने में ‘कोई बाधा’ नहीं है।

खामेनेई ने परमाणु कार्यक्रम को धीमा करने पर जताई सहमत

खामेनेई की टिप्पणियों ने ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन की सरकार के तहत होने वाली किसी भी बातचीत की गुंजाइश तय कर दी है, साथ ही उन्होंने अपनी चेतावनी दोहराई है कि अमेरिका पर भरोसा नहीं किया जा सकता। हालांकि, खामेनेई की टिप्पणियां ईरान के विभिन्न देशों के साथ 2015 के परमाणु समझौते के समय की गई टिप्पणियों के समान हैं। उक्त समझौते में ईरान ने आर्थिक प्रतिबंधों को हटाने के बदले में अपने परमाणु कार्यक्रम को धीमा करने पर सहमति जताई थी।

CM योगी ने बांग्लादेश की मिसाल देकर कहा कि बंटेंगे तो कटेंगे, जानें इसपर क्या है जनता की राय

खामेनेई ने क्या कहा?

बती दें कि, खामेनेई की टिप्पणियों के बावजूद यह स्पष्ट नहीं है कि पेजेशकियन के पास अमेरिका के साथ बातचीत करने की कितनी गुंजाइश होगी, खासकर तब जब दुनिया में इजरायल-हमास युद्ध को लेकर तनाव है और अमेरिका खुलकर इजरायल का समर्थन कर रहा है। इसके अलावा अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां चल रही हैं। खामेनेई ने सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित एक वीडियो संदेश में कहा, “हमें दुश्मन पर अपनी उम्मीदें नहीं रखनी चाहिए। हमें अपनी योजनाओं के लिए दुश्मनों की मंजूरी का इंतजार नहीं करना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा, “किसी जगह एक ही दुश्मन के साथ बातचीत करना विरोधाभासी नहीं है, इसमें कोई बाधा नहीं है।”

‘चीनी नागरिक पाया गया तो उसका कत्लेआम..’,क‍िसने दिया चीन के लोगों को धमकी?