India News (इंडिया न्यूज), Iran on Nasrallah Death: इजरायली सेना के हवाई हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह मारा गया। जिसके बाद से उसका मित्र देश ईरान भड़का हुआ है। वहीं गाजा और लेबनान पर इजरायल के हमलों में अमेरिका की भागीदारी से ईरान भड़क गया है। ईरान ने अमेरिका पर आरोप लगाया है कि लेबनान की राजधानी बेरूत पर इजरायल ने जो बम गिराए। वे अमेरिका ने उसे उपहार में दिए थे। ईरान ने कहा कि इजरायल ने हमले में अमेरिका द्वारा दिए गए 5,000 पाउंड के बंकर बस्टर बम का इस्तेमाल किया। हालांकि, अमेरिका ने हिजबुल्लाह प्रमुख पर हमले पर कहा कि उसे इस हमले की पहले से कोई जानकारी नहीं थी। बता दें कि हिजबुल्लाह एक आतंकी समूह है, जिसे ईरान का समर्थन प्राप्त है।
आईडीएफ ने शनिवार (28 सितंबर) को जानकारी दी कि उन्होंने हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह को मार गिराया है। एक्स पर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि हसन नसरल्लाह अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएंगे। हवाई हमले में 6 इमारतों को निशाना बनाया गया, जिसमें हसन नसरल्लाह छिपे हुए थे। वहीं इस हमले में नसरल्लाह के अलावा मिसाइल यूनिट कमांडर मुहम्मद अली इस्माइल और उनके डिप्टी हुसैन अहमद इस्माइल भी मारे गए। नसरल्लाह की बेटी ज़ैनब नसरल्लाह भी हमले में मारी गई।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की मौत को एक न्याय का माप बताया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वे (नसरल्लाह) चार दशकों की नेतृत्व में सैकड़ों अमेरिकियों और अन्य की मौतों के लिए जिम्मेदार थे। जो बाइडेन ने ईरान-समर्थित अलग-अलग आतंकवादी समूहों के खिलाफ इजराइल के आत्मरक्षा के लिए अमेरिका के अडिग समर्थन को दोहराया है। बाइडेन ने ऑस्टिन को मध्य पूर्व में अमेरिकी सैन्य बलों को निर्देश दिया है, ताकि आगे की आक्रामकता को रोका जा सके और व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष के जोखिम को कम किया जा सके।
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…