India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh Like Situation Iran: दुनिया के दो पावरफुल मुस्लिम देशों इजरायल और ईरान के बीच भयंकर जंग के हालात बन रहे हैं। इजरायल ने हमास के मुखिया इस्माइल हनिया की हत्या ईरान में घुस कर की थी, तब से ईरान में बदले की आग फड़क रही है। जामकरन मस्जिद पर लाल झंडा फहराकर बदला लेने का ऐलान भी कर दिया गया है। हालांकि, इन सबके बीच अब कुछ ऐसी खबरें आ रही हैं, जिसके बाद ऐसा लग रहा है कि कहीं ईरान दूसरा बांग्लादेश बनकर ना रह जाए। आगे जानें वहां ऐसा क्या चल रहा है?

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने बदला लेने की बात साफ कर दी है लेकिन इस बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि दूसरे देश से जंग करने से पहले ईरान के अंदर ही गृहयुद्ध शुरु हो गया है और इसकी वजह से बांग्लादेश जैसे तख्तापलट के हालात बनते दिखाई दे रहे हैं। ईरान की लोकल मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ईरान के राष्ट्रपति मसूद पजेशकियान इस युद्ध को रोकने के पीछे की वजह बने हैं। वो नहीं चाहते कि हमास के मुखिया की वजह से वो इजराइल से जंग लड़ें क्योकि फिर उन्हें अमेरिका का सामना भी करना पड़ेगा।
गौरतलब है कि हमास के मुखिया इस्माइल हनिया की हत्या तभी हुई थी, जब वो मसूद पजेशकियान के शपथ ग्रहण समारोह में तेहरान आए थे।

क्या Sheikh Hasina हैं हिंदुओं के ऊपर हो रहे हिंसा की जिम्मेदार ?Bangladesh की नई सरकार ने किया बड़ा खुलासा

ईरान के राष्ट्रपति मसूद पजेशकियान चाहते हैं कि ईरान सीधा लड़ाई ना मोल ले बल्कि हिजबुल्लाह के पीछे छुपकर अपना बदला ले। सेना और राष्ट्रपति के बीच समझौते को लेकर कई मीटिंग्स हो चुकी हैं लेकिन बात नहीं बनी। पजेशकियान की ये कूटनीति सेना को मंजूर नहीं है। जंग को लेकर इस तरह की दो राय के बीच खबरें हैं कि ईरान की सेना और ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पजशेकियान के बीच जबरदस्त तना-तनी जंग का रूप ले सकती है और यहां बांग्लादेश जैसा तख्तापलट यहां भी हो सकता है।

नहीं माना Iran! इजरायल पर हमले से पहले दुनिया को कहा दो टूक