विदेश

मौत से पहले नसरल्लाह के साथ बंकर में था ईरान का ये खास आदमी, मान ली होती अगर बात तो जिंदा होता हिजबुल्लाह प्रमुख

India News (इंडिया न्यूज),Israel Iran War: दुनिया इस समय दो बड़े जंग से गुजर रही है। वहीं इजरायल ने जब हिजबुल्लाह प्रमुख को मारने के लिए बेरूत पर हवाई हमला किया, तो हसन नसरल्लाह के साथ बंकर में ईरान का विशेष दूत भी मौजूद था। इजरायली हमले में हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह के साथ ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के विशेष दूत की भी मौत हो गई। अब सवाल यह है कि ईरान ने अपने विशेष दूत को नसरल्लाह के पास क्यों भेजा? क्या वाकई ईरान को नसरल्लाह की हत्या की भनक पहले से लग गई थी, क्या ईरान ने अलर्ट भेजा था? सबसे पहले यह जान लेते हैं कि हसन नसरल्लाह के साथ लेबनान के बंकर में ईरान का विशेष दूत कौन था। उस दूत का नाम अब्बास निलफोरुशान है। वह ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स का वरिष्ठ कमांडर था, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ा पूरा मामला।

नसरल्लाह के साथ ईरान के सर्वोच्च नेता क्यों थे साथ?

बता दें कि, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह को चेतावनी देने के लिए ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर अब्बास निलफोरुशान को लेबनान भेजा था। लेकिन इजरायली बमों ने उन दोनों को मार डाला। जब इजरायल ने बेरूत पर हमला किया था, तब अब्बास निलफोरशान भी नसरल्लाह के साथ मौजूद थे। वे सुप्रीम लीडर का संदेश लेकर उन्हें लेबनान छोड़कर तेहरान जाने के लिए मनाने गए थे। उन्होंने सुप्रीम लीडर का संदेश दिया कि इजरायल उन्हें लेबनान में ही मार देगा। हालांकि, नसरल्लाह के कुछ सोचने से पहले ही नेतन्याहू की सेना ने उन दोनों को खत्म कर दिया।

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने हिजबुल्लाह प्रमुख सैयद हसन नसरल्लाह को इजरायली हमले में मारे जाने से कुछ दिन पहले ही लेबनान से भाग जाने की चेतावनी दी थी। लेकिन हिजबुल्लाह प्रमुख ने ईरान जाने से इनकार कर दिया।

‘हिंदू इस्लाम कबूल करने लगे तो भारत सरकार…’, पाक PM के सामने भगोड़े जाकिर नाइक ने एक बार फिर उगला हिदुस्तान के खिलाफ जहर

खामेनेई ने क्या भेजा था संदेश?

दरअसल, खामेनेई ने हसन नसरल्लाह को दो बार संदेश भेजकर चेतावनी दी थी। अगर हिजबुल्लाह प्रमुख ने सुप्रीम लीडर की बात मान ली होती, तो शायद आज उनकी जान बच जाती। हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि हिजबुल्लाह प्रमुख ईरान में भी सुरक्षित होते या नहीं। इसकी वजह यह है कि तेहरान में वरिष्ठ अधिकारियों के बीच इजरायल ने घुसपैठ कर ली है। ईरान में भी कई इजरायली घुसपैठिए हैं। इससे खामेनेई की टेंशन बढ़ गई है।

सुप्रीम लीडर ने भेजा था अलर्ट?

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, 17 सितंबर को लेबनान में हिजबुल्लाह पर इजरायल के पेजर हमले के बाद सुप्रीम लीडर खामेनेई ने अपने दूत के जरिए एक संदेश भेजा था, जिसमें हिजबुल्लाह प्रमुख नसरल्लाह से ईरान के लिए रवाना होने का अनुरोध किया गया था। इसमें खुफिया रिपोर्टों का हवाला दिया गया था, जिसमें कहा गया था कि इजरायल के हिजबुल्लाह के भीतर गुर्गों हैं और वे उसे मारने की योजना बना रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि संदेशवाहक ब्रिगेडियर जनरल अब्बास निलफोरुशान थे, जो ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के एक वरिष्ठ कमांडर थे, जो नसरल्लाह के साथ उनके बंकर में थे, जब उन्हें इजरायली बमों का निशाना बनाया गया और वे भी मारे गए।

‘हिंदू इस्लाम कबूल करने लगे तो भारत सरकार…’, पाक PM के सामने भगोड़े जाकिर नाइक ने एक बार फिर उगला हिदुस्तान के खिलाफ जहर

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

Delhi Pollution: दिल्ली में AQI 450 पार, 10 वीं और 12 वीं को छोड़ सभी स्कूल बंद ; CM आतिशी ने किया ऐलान

India News Delhi (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच GRAP-4 प्रतिबंध…

6 hours ago

PKL-11: बेंगलुरू बुल्स को 10 अंक से हराकर पांचवें स्थान पर पहुंच गई दबंग दिल्ली केसी की टीम

PKL-11: दबंग दिल्ली केसी ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में शनिवार को खेले गए प्रो कबड्डी…

6 hours ago

गैस चैंबर बना दिल्ली-NCR, GRAP-4 लागू ; जानें किन चीजों पर रहेगी पाबंदी

India News Delhi (इंडिया न्यूज),Delhi-NCR GRAP-4 Implemented: देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर गैस…

7 hours ago