India News (इंडिया न्यूज),Israel Iran War:लेबनान सीमा पर इजराइल की भीषण बमबारी जारी है। जमीनी ऑपरेशन भी लगातार जारी है। इस बीच दावा किया जा रहा है कि इजराइल कभी भी ईरान पर हमला कर सकता है क्योंकि इजराइल की सुरक्षा कैबिनेट ने हमले को मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है कि इजराइल का निशाना सबसे पहले मिसाइल बेस होगा। उसके बाद सैन्य बेस पर हमला किया जाएगा। दूसरी तरफ इजराइल की सेना आईडीएफ लेबनान-सीरिया सीमा पर हमला कर रही है। इन इलाकों पर 2006 के बाद पहली बार हमला हुआ है। हिजबुल्लाह लड़ाकों की खबर मिलने के बाद कार्रवाई की गई है।
बाइडेन से बातचीत के बाद इजराइली हमले की योजना में बड़ा बदलाव हुआ है। इजराइल के रक्षा मंत्री गैलेंट ने कहा- ‘समय आ गया है, जन्नत के दरवाजे खुल गए हैं’ ईरान इजराइल को खत्म करना चाहता है, इजराइल ऐसा नहीं होने देगा। ईरान को चाहे कोई भी हथियार या एयर डिफेंस मिल जाए, इजराइल उसे छोड़ने वाला नहीं है। वह कई बार अपने इरादे जाहिर कर चुका है।
इजराइल और ईरान के बीच छिड़ी जंग की चिंगारी के बीच मोसाद की गुप्त जानकारी सामने आ रही है, जिसके बारे में जानकर ईरानी खेमे में बड़ी हलचल है। दरअसल, ईरान के टॉप कमांडर इस्माइल कानी पर मोसाद का एजेंट होने का शक है। नसरल्लाह की मौत के 14 दिन बाद इस्माइल कानी तेहरान वापस लौटे थे। इसके बाद उनसे पूछताछ की गई।
दावा किया जा रहा है कि इस दौरान इस्माइल कानी को दिल का दौरा भी पड़ा। इस्माइल पर नसरल्लाह की लोकेशन शेयर करने का शक है। वह IRGC कमांडर कासिम सुलेमानी के उत्तराधिकारी थे। कुछ दिन पहले इजरायली हमले में कानी की मौत का दावा किया गया था, लेकिन यह झूठ निकला।
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ईरान के टॉप कमांडर इस्माइल कानी मोसाद का एजेंट है? क्या कानी ने नसरल्लाह का इनपुट मोसाद को दिया था? क्या कनी ने इस्माइल हनिया की लोकेशन मोसाद को बताई थी? क्या कनी को सिनवार की लोकेशन नहीं पता थी, इसलिए वह बच गया? क्या ईरान, लेबनान और गाजा में इजरायल के सफल ऑपरेशन के पीछे कनी का हाथ था? फिलहाल ईरानी अधिकारी इन सभी सवालों के जवाब चाहते हैं।
इजराइल के दोस्त ने ही रची यहूदियों के खिलाफ साजिश,पीटे जा रहे यहूदी, खुलासे के बाद मचा हंगामा
India News (इंडिया न्यूज), Crime News: घाटमपुर के पतारा SBI बैंक में एक युवक हथियार…
2000 में, जब हसीना बांग्लादेश की प्रधानमंत्री थीं, तो वह गोपालगंज जिले के कोटालीपारा उपजिला…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal BJP: हिमाचल BJP का अध्यक्ष 10 दिन में तय हो जाएगा। BJP…
India Squad For Champions Trophy: भारत ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली चैंपियंस ट्रॉफी टीम…
India News (इंडिया न्यूज), Milkipur Election 2025: इस बार मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव काफी दिलचस्प…
India News (इंडिया न्यूज),Alwar Weather: अलवर में कोहरे के कारण विजिबिलिटी बिल्कुल शून्य रही। कहीं…