India News (इंडिया न्यूज), Iron Dome: दुनिया के छोटे देशों में शुमार इजराइल आज पूरी दुनिया में हेडलाइन बन गया है। जिसकी वजह है इजरायल पर हमास के आतंकियों द्वारा हमला। इस हमले में अब तक सैकड़ों लोगों की जान चली गई है वहीं कई लोग घायल हैं। हमास ने इस हमले की जिम्मेदारी खुद ली है। जान ले हमास केवल पहले गोलियां दागे थे लेकिन फिर रॉकेट से इजराइल के अलग-अलग हिस्सों को अपना निशाना बना रहा है। कल यानि सात अक्टूबर को हमास ने नियंत्रित गाजा पट्टी से इजरायल की ओर 5000 से ज्यादा रॉकेट छोड़े। ऐसे में इजरायल ने भी हमले का मुहतोड़ जवाब दिया है। हमले के लिए इजरायल की ओर से अपनी सबसे खतरनाक आयरन डोम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। चलिए जानते हैं कि आखिर डोम टेक्नोलॉजी कैसे आसमान में ही दुश्मन रॉकेट को मार गिराता है।
आयरन डोम के बारे में
इजराइल पूरी दुनिया में अपनी सैन्य ताकतों के लिए फेमस है। इस छोटे से देश के चारों ओर दुश्मनों का देश हैं। इसके बावजूद इसका कोई ज्यादा कुछ बिगाड़ नहीं पाता है। तभी तो हमास ने इजराइल पर कई रॉकेट हमले किए लेकिन कोई खास असर नहीं पड़ा। जिसका कारण है उस देश का सबसे कारगर और मजबूत सुरक्षा कवच। यह एक खास तकनीक है। जो कि रॉकेट या मिसाइल हमले को बेअसर करने में मदद करती है। जिसका नाम है आयरन डोम। आइए जानते हैं इसके खासियत के बारे में।
आसमान में करता है चूर- चूर
वहां के स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इजराइल के दक्षिणी क्षेत्र में इसे सेट किया गया है। आयरन डोम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह करीब 70 किमी दूर से ही रॉकेट का पता लगा कर उसे हवा में ही मार गिराता है।
साल 2012 में दुश्मन देशों ने इजरायल पर हमला कर दिया था। तब उसने 8 दिनों के अंदर 421 रॉकेट को आसमान में ही मार गिराए थे।
यही कारण है कि जो भी दुश्मन देश उस देश पर हमला करने की तैयारी करता है तो वह पहले देखता है कि वह इजराइल के बॉर्डर के 70 किलोमीटर के दायरे में है या नहीं। इसका कारण है कि मिसाइल इजरायल के बॉर्डर के 70 किलोमीटर के दायरे में अगर है तो आयरन डोम डिफेंस सिस्टम ऑटोमेटिक एक्टिवेट हो जाता है। फिर उस मिसाइल को हवा में ही ध्वस्त कर देता है।
F16I सूफा जेट से कांपते हैं दुश्मन
आज दुनिया के हर शक्तिशाली देशों के पास अपना मॉडर्न फाइटर जेट मौजूद है। लेकिन इस देश के पास जो जेट है, उससे दुश्मन कांपते हैं। उसका नाम है F16I जेट। जान लें कि यह टेक्नोलॉजी दुनिया के किसी दूसरे देश के पास मौजूद नहीं है। इस फाइटर जेट को कई खास हथियार से लैस किया गया है। इसमें एक स्पेशल रडार भी सेट है। जो भी फाइटर इस जेट में बैठता है उसे एक खास तरह का हेलमेट पहनाया जाता है। जो कि सिर्फ देख कर दुश्मनों के ऊपर निशाना लगाने में सक्षम है। इसका नाम है सूफा। लोग इसे सोशल मीडिया पर दुश्मनों का फूफा भी कहते हैं।
ये भी पढ़ें:-