India News (इंडिया न्यूज),UK:ब्रिटेन की पूर्व गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने हाल ही में एक विवादित भाषण में कहा कि ब्रिटेन को “फिर से महान बनाया जाना चाहिए”। यह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मशहूर नारे MAGA (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) से प्रेरित लगता है। ब्रेवमैन ने यह भाषण वाशिंगटन स्थित दक्षिणपंथी थिंक टैंक “हेरिटेज फाउंडेशन” के एक कार्यक्रम में दिया, जहां उन्होंने ब्रिटेन के इस्लामी कट्टरपंथ के हाथों में जाने की आशंका जताई। उन्होंने कहा कि अगर ब्रिटेन की स्थिति नहीं बदली, तो ब्रिटेन “मुस्लिम कट्टरपंथ के हाथों में जा सकता है” और देश आने वाले दो दशकों में “ईरान जैसी पश्चिमी विरोधी ताकत” बन सकता है।

गंभीर खतरे की ओर बढ़ रहा है देश-ब्रेवमैन

ब्रेवमैन ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रशंसा की और उनकी संभावित जीत को पश्चिमी देशों में “प्रगतिशील सोच” के अंत के रूप में देखा। उन्होंने दावा किया कि ब्रिटेन की मौजूदा नेतृत्व प्रणाली पूरी तरह से कमजोर हो गई है, जिसके कारण देश गंभीर खतरे की ओर बढ़ रहा है।

ब्रेवमैन ने अपने भाषण में शरिया कानून का जिक्र किया और दावा किया कि यह ब्रिटेन में फैल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर ब्रिटेन कट्टरपंथी ताकतों के हाथों में चला जाता है, तो उसकी परमाणु क्षमता ईरान जैसे शासन वाले किसी अन्य चरमपंथी समूह के हाथों में आ सकती है।

‘ब्रिटेन पहला इस्लामी परमाणु राष्ट्र’

अपने भाषण में ब्रेवमैन ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस के बयान का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने एक बार कहा था, “ब्रिटेन पहला इस्लामी परमाणु राष्ट्र बन सकता है।” उन्होंने यह भी दावा किया कि 20 साल बाद अमेरिका के लिए सबसे बड़ा खतरा चीन या रूस नहीं, बल्कि ब्रिटेन ही हो सकता है।

राजनीतिक हलचल तेज

ब्रेवमैन के बयान ने ब्रिटिश राजनीति में हलचल मचा दी है। विपक्षी दलों ने इसे भड़काऊ और असत्यापित बयान करार दिया है। इससे पहले भी ब्रेवमैन अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रही हैं। उन्होंने ब्रिटेन में बेघर लोगों के बारे में कहा था कि “सड़कों पर रहना एक जीवनशैली है”। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि उनका सपना अवैध प्रवासियों को रवांडा भेजना है।

सुएला ब्रेवमैन को तत्कालीन प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने 2023 में गृह मंत्री के पद से बर्खास्त कर दिया था। अब उनके पति रैल ब्रेवमैन दक्षिणपंथी “रिफॉर्म पार्टी” में शामिल हो गए हैं, जिसे ब्रेक्सिट नेता निगेल फराज चलाते हैं। इससे यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि ब्रेवमैन खुद कंजर्वेटिव पार्टी छोड़कर इस पार्टी में शामिल हो सकती हैं।

यूके-अमेरिका संबंध

ब्रेवमैन ने कहा कि मौजूदा लेबर पार्टी सरकार के नेतृत्व में ब्रिटेन और अमेरिका के बीच संबंध “खतरे में” हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री कीर स्टारमर की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार “नेट जीरो पॉलिसी” और “गलत तरीके से परिभाषित मानवाधिकारों” के नाम पर ब्रिटेन की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है।

कांग्रेस के ‘शाही परिवार’ के अहंकार ने राष्ट्रपति का किया अपमान…,सोनिया गांधी की ‘बेचारी’ टिप्पणी पर बोले पीएम मोदी

मुसलमानों ने नेतन्याहू को दिया दगा! इधर इजराइल ने 110 फिलिस्तीनी कैदियों को किया रिहा उधर धोखेबाजो ने बहा दिया यहुदियों का खून, क्या होने वाला है कुछ बड़ा ?