India News (इंडिया न्यूज), Israel vs Iran : मिडिल ईस्ट में इजरायल और ईरान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। दोनों देश युद्ध की कगार पर खड़े हैं। इस बीच इजरायल ने एक बार फिर ईरान को धमकी दी है। इजरायल ने कहा है कि अगर ईरान एक बार फिर उसकी जमीन पर हमला करता है तो उसे इसके परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। इजरायल के सैन्य प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल की ओर से दिए गए बयान में कहा गया है कि अगर ईरान इजरायल पर एक और मिसाइल हमला करने की गलती करता है तो इजरायली सेना उस पर जोरदार हमला करेगी। जनरल ने आगे कहा कि अगर ईरान की ओर से एक और मिसाइल हमला होता है तो इजरायल उस ताकत का इस्तेमाल करेगा जिसका इस्तेमाल उसने अब तक ईरान के खिलाफ नहीं किया है।

ऑपरेशन ‘डेज ऑफ रिपेंटेंस’

इजरायल ने जवाबी कार्रवाई में 25 अक्टूबर की रात को ईरान पर हवाई हमले किए थे। शनिवार तड़के 100 इजरायली लड़ाकू विमान ईरान के आसमान में घुसे और भारी बमबारी की। इस हमले में कुछ ईरानी सैनिक भी मारे गए। इजरायल ने ईरान पर हमले को ‘ऑपरेशन डेज ऑफ रिपेंटेंस’ (पछतावे के दिन) (Days of Repentance) नाम दिया है। इजरायल के अलावा अमेरिका ने भी ईरान को चेतावनी दी है। अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड जे ऑस्टिन ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘ईरान को इजरायल के हमलों का जवाब देने की गलती नहीं करनी चाहिए। इससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ेगा।’

मिडिल ईस्ट में होने वाला है कुछ बड़ा! ईरान इजरायल टेंशन के बीच अमेरिका ने क्षेत्र में उतारा अपना ‘बाहुबली’

भारत ने भी जताई चिंता

ईरान और इजरायल के बीच चल रहे संघर्ष पर भारत ने भी चिंता जताई है। भारत ने दोनों देशों से शांति बनाए रखने की अपील की है। विदेश मंत्रालय ने कहा था कि इस दुश्मनी से किसी को फायदा नहीं होगा। हम संबंधित पक्षों से संयम बरतने और बातचीत और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आह्वान दोहराते हैं। निर्दोष बंधक और नागरिक भी पीड़ित हैं। हमारे मिशन भारतीय समुदाय के संपर्क में हैं।

अपने इस बयान की वजह से कहीं जीती हुई बाजी न हार जाए ट्रंप! सर्वे में हुआ चौकाने वाला खुलासा, जाने क्या है मामला