India News(इंडिया न्यूज), Israel Attack In Iran : मिडिल ईस्ट में हालात बदतर होते जा रहे हैं। इजराइल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने जानकारी दी है कि उसने 1 अक्टूबर को ईरान के मिसाइल हमले का बदला ले लिया है। आईडीएफ ने ईरान के कई सैन्य ठिकानों पर हमला किया है। इजराइली सेना की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक वह ईरान के सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले कर रही है, जो महीनों से ईरान सरकार द्वारा इजराइल पर किए जा रहे लगातार हमलों का जवाब है। इजराइल हाल के दिनों में एक साथ तीन मोर्चों पर युद्ध लड़ रहा है। हमास से संघर्ष शुरू होने के बाद हिजबुल्लाह इसमें शामिल हो गया, जिसके बाद अब इजराइल ईरान से सीधे युद्ध की स्थिति में नजर आ रहा है।
ईरान में इजराइली सेना के हमले पर अमेरिका ने भी प्रतिक्रिया दी है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ईरान पर हमले से कुछ देर पहले इजराइल ने अमेरिका को इस बारे में जानकारी दी थी। हालांकि, पिछले कुछ समय से यह दावा किया जा रहा है कि अमेरिका मध्य पूर्व में तनाव कम करने पर जोर दे रहा है। हाल ही में अमेरिका ने इजराइल से ईरान के परमाणु ठिकाने पर हमला न करने का अनुरोध किया था। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता सीन सेवेट ने एक बयान में कहा कि सैन्य ठिकानों पर लक्षित हमला आत्मरक्षा का कार्य है।
ईरान में इजरायली सेना के हमले के बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की एक तस्वीर सामने आई है। तस्वीर में पीएम बेंजामिन नेतन्याहू एक बंकर में रक्षा मंत्री और आईडीएफ जनरलों के साथ बैठक कर रहे हैं। यह बंकर तेल अवीव में किर्या मिलिट्री बेस का बताया जा रहा है। तस्वीर इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी की गई है। ईरान की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है। लेकिन इस हमले के बाद मध्य पूर्व में तनाव और भी बढ़ सकता है।
हमें सूचना मिली थी कि वे किसी से मिलने जा रहे हैं। हम अब उसी…
India News(इंडिया न्यूज), MP News : उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में 22 नवंबर…
AR Rahman Saira Banu Divorce Update: ए.आर. रहमान की संपत्ति लगभग 1700 करोड़ रुपये आंकी…
India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi News: दिल्ली की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है,…
India News(इंडिया न्यूज) MP news : शाजापुर जिले के शुजालपुर क्षेत्र में एक मां-बेटी का…
भाजपा, पीडीपी और अपनी पार्टी सहित राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई कश्मीरी पंडित संगठनों ने…