India News (इंडिया न्यूज), Israel Attacks Hezbollah: इजरायल और लेबनान (हिजबुल्लाह) के बीच तनाव के बीच शुक्रवार (27 सितंबर) को लेबनान की राजधानी बेरुत में इजराइल रक्षा बलों द्वारा एक बड़ा हवाई हमला किया गया। यह मिसाइल हमला इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण के कुछ ही मिनटों बाद हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर किया गया। वहीं इस हमले के बीच यह कयास लगाए जाने लगे कि क्या इसमें हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह भी मारा गया है। जिसके बाद उधर से जवाब आया कि उसका बॉस फिलहाल जिंदा है।
आईडीएफ ने कहा कि कुछ ही क्षण पहले इजराइली रक्षा बलों ने हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन के केंद्रीय मुख्यालय पर सटीक हमला किया। हमारे लोगों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई की गई ताकि इजराइली परिवार अपने घरों में सुरक्षित और संरक्षित रह सकें। इस हमले में 2 की मौत, 76 घायल हो गए। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हसन नसरल्लाह भी बेरूत में हिजबुल्लाह के मुख्यालय में रहते हैं। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि हमले के समय हसन नसरल्लाह हिजबुल्लाह के मुख्यालय में मौजूद थे या नहीं। एपी की रिपोर्ट के अनुसार, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बेरूत के उपनगरों में बड़े पैमाने पर इजरायली हमलों में कम से कम 2 लोग मारे गए और 76 घायल हो गए।
पहले ‘इंडिया आउट’…अब मुंह से टपक रहा शहद? इस मुस्लिम देश के नेता ने मजबूरी में भारत के आगे जोड़े हाथ
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार हिजबुल्लाह के एक करीबी सूत्र ने कहा है कि बेरूत में इजरायली हवाई हमलों के बाद हसन नसरल्लाह जिंदा हैं। इजरायली सैन्य रेडियो ने पहले कहा था कि सेना यह आकलन कर रही है कि आतंकवादी समूह का नेता दक्षिणी बेरूत में मुख्यालय में था या नहीं। जब उस पर हमला किया गया। वहीं, एक वरिष्ठ ईरानी सुरक्षा अधिकारी के अनुसार, ईरान उसकी स्थिति की जांच कर रहा है। इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसकी वायु सेना ने लेबनान में 220 हवाई हमले किए और सभी लक्ष्य हिजबुल्लाह से संबंधित थे। सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जिन ठिकानों को निशाना बनाया गया, उनमें हिजबुल्लाह के बुनियादी ढांचे, लांचर और हथियार भंडारण स्थान शामिल हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सेना ने हिजबुल्लाह के आतंकवादियों पर भी हमला किया।
प्रतिशोध की आग में जल रहा हूती, करना चाहता था इजरायल का काम तमाम, ऐसे हुआ आसमान मे प्लान फेल
5 Real Name Of Draupadi: महाभारत में द्रौपदी एक अत्यंत महत्वपूर्ण और सम्मानित महिला पात्र…
India News (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Death: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने…
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के निधन पर उनके मीडिया सलाहकार संजय बारू ने पूर्व प्रधानमंत्री…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Snowfall: हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने…
Tedros Adhanom Ghebreyesus: सना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई ताबड़तोड़ बमबारी हलक में आई WHO…
Manmohan Singh: अगर आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, तो इसके पीछे…