विदेश

हमास को खत्म कर देगा Israel, मिसाइल हमलों में 15 फलस्तीनियों की मौत

India News (इंडिया न्यूज), Israel Bombs Gaza: ईरान और हिजबुल्लाह के साथ तनाव के बीच इजरायल ने एक बार फिर गाजा पर हमला किया है। इजराइली सेना के मिसाइल हमले में 15 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई है। इजरायल ने इस हमले की वजह भी बताई है। फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी ने शनिवार को बताया कि गाजा के जवेदा शहर में इजराइली हमले में 15 फिलिस्तीनी मारे गए और दर्जनों घायल हो गए। एजेंसी ने कहा कि इजरायल ने कहा है कि ये रॉकेट हमास के हमले के बाद दागे गए।

इजरायल ने हमले की वजह बताया

बता दें कि, इजरायल के सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि गाजा के कुछ हिस्सों में हमले किए गए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि ये हमले जवेदा के पास माघाजी जिले को खाली कराने के लिए किए गए, क्योंकि आतंकी वहां से रॉकेट दाग रहे थे। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी कि जवेदा के किसी इलाके को खाली कराने के आदेश दिए गए थे या नहीं और क्या वहां के लोगों को सेना की तरफ से निर्देश मिले थे। वहीं शुक्रवार को दोहा में फिलिस्तीनी इस्लामवादी समूह हमास और इजरायल के बीच संघर्ष विराम वार्ता के बाद हुआ। जिसके बाद वार्ताकार अगले सप्ताह फिर से मिलने वाले हैं।

UP की राजनीति में अकेले पड़े CM योगी? विपक्ष से केशव प्रसाद मौर्य और अनुप्रिया पटेल ने मिलाया सुर

दक्षिणी लेबनान पर भी किया हवाई हमला

दक्षिणी लेबनान के नबातियेह शहर में एक आवासीय इमारत पर हमला कर दिया। जिसमें दो बच्चों सहित लगभग 10 लोग मारे गए और पांच घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ने पीड़ित सभी सीरियाई नागरिक थे, उन्होंने कहा कि पीड़ितों की पहचान निर्धारित करने के लिए डीएनए परीक्षण किए जाने के बाद हमले में अंतिम संख्या की घोषणा की जाएगी। इजरायली सेना ने कहा कि हवाई हमले में हिजबुल्लाह आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार डिपो को निशाना बनाया गया।

ममता की बंगाल में हिंसा पर फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर लापता! पहले उन्हें कोलकाता पुलिस ने बुलाया और फिर..

Raunak Pandey

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

21 minutes ago

अगर श्री कृष्ण चाहते तो चुटकियों में रोक सकते थे महाभारत का युद्ध, क्यों नही उठाए अपने अस्त्र? इस वजह से बने थे पार्थ के सारथी!

Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…

55 minutes ago