India News(इंडिया न्यूज),Israel Crossfire: वेस्ट बैंक (Israel Crossfire) में एक यहूदी बस्ती में एक फिलिस्तीनी आतंकवादी ने लोगों के एक समूह पर गोलीबारी कर दिया। जिसमें इस्राइल के लगभग छह नागरिक घायल हुए हैं। जहां इस्राइल पुलिस ने बयान जारी कर इस हादसे के बारे में कहा कि, एक आतंकवादी ने मालेह अदुमिम में लोगों के एक समूह पर गोलीबारी की। इसके बाद पुलिस अधिकारी ने बंदूकधारी को गोली मार दी।
हादसे के बाद फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि, 20 वर्षीय हमलावर का नाम मुहन्नद मोहम्मद अल-मजाराह था, जो इस्राइल पुलिस की कार्रवाई में मारा गया। वहीं यरूशलम के दो अस्पतालों ने कहा कि हमले में घायल एक किशोर सहित छह लोगों का उनके यहां भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर है।
बता दें कि, चरमपंथी को गोली मारने वाले ऑफ-ड्यूटी अधिकारी ने हादसे के बारे में कहा कि, वह सैलून में थे। जिस दौरान उन्होंने गोलियों और लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनी। बाहर जाकर पीले रंग की बनियान पहने और पिस्तौल पकड़े एक व्यक्ति को देखा। मुझे यकीन नहीं था कि वह आतंकवादी है। मैंने उसे रुकने के लिए चिल्लाया और अपनी बंदूक तान ली। उसने मुझ पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं और मुझे एहसास हुआ कि वह आतंकवादी है। इसके बाद मैंने जवाबी गोलीबारी में बंदूकधारी को मार गिराया।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: आपने मंदिर से चोरी होने की कई घटना के…
Britain Sharia Courts: ब्रिटेन में रहने वाले मुसलमानों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 2001…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: यूपी कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान हुई कांग्रेस…
India News (इंडिया न्यूज),Bhupesh Baghel News: छत्तीसगढ़ में कांस्टेबल की खुदकुशी का मामला अब राजनीतिक…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: नारियल पानी तो हम सब पीते हैं, लेकिन क्या…