India News(इंडिया न्यूज),Israel Hejbullah War: इजराइल हमास और हिजबुल्लाह जैसे संगठनों के साथ युद्ध लड़ रहा है। इस बीच इजराइली सेना ने रविवार 27 अक्टूबर को दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के तीन कमांडरों को मार गिराया। सेना ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी। जिसमें बताया गया है कि सेना ने हिजबुल्लाह के बिंट जबील क्षेत्र के कमांडर अहमद जाफर मातौक को हवाई हमले में मार गिराया है। इसके साथ ही इजराइली सेना ने बिंट जबील क्षेत्र में जाफर मातौक के उत्तराधिकारी और हिजबुल्लाह के तोपखाना प्रमुख को भी मार गिराया है।

आईडीएफ ने कही यह बात

आईडीएफ का कहना है कि इन तीनों आतंकवादियों ने बिंट जबील क्षेत्र से कई आतंकवादी हमले किए, जिसमें दक्षिणी लेबनान में सक्रिय इजरायली नागरिकों और आईडीएफ सैनिकों पर एंटी टैंक मिसाइलों से हमला करना भी शामिल है। हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बमबारी ईरान पर हवाई हमले के एक दिन बाद इजराइल ने रविवार 27 अक्टूबर को लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बमबारी की। एक रिपोर्ट के अनुसार, इजराइली सेना का कहना है कि उसने 70 हिजबुल्लाह लड़ाकों को मार गिराया है और दक्षिणी लेबनान में 120 ठिकानों पर हमला किया है। साथ ही हाल के दिनों में ईरान समर्थित समूह के दक्षिणी बेरूत गढ़ में हथियार कारखानों और गोदामों पर हमले किए गए।

कम से कम 1,615 लोगों की मौत

कहा जा रहा है कि 23 सितंबर से अब तक इस युद्ध में लेबनान में कम से कम 1,615 लोग मारे गए हैं। वहीं, इजरायली सेना का कहना है कि दक्षिणी लेबनान में उसके चार सैनिक मारे गए, जिससे 30 सितंबर को जमीनी अभियान शुरू होने के बाद से मारे गए इजरायली सैनिकों की कुल संख्या 36 हो गई है।

शनिवार को इजरायल ने करीब 100 लड़ाकू विमानों से ईरान पर हमला किया। इस दौरान इजरायल ने ईरान के दस सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। ईरान ने 1 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था। ऐसे में इजरायल ने ईरान पर इस हमले को 1 अक्टूबर के हमले का जवाब बताया। इजरायल ने साफ कहा था कि जब वह हमला करेगा तो दुनिया उसकी तैयारी और ताकत देखेगी।

दुनिया के सबसे ताकतवर मुस्लिम देश ने इस मुल्क को किया तबाह, लगा लाशों का ढेर…मंजर देख कांप गए दुनिया भर के मुसलमान